Breaking News

जनसुनवाई में शिकायत आने पर कलेक्टर ने दिए थे जांच के आदेश,

अनियमितता पाए जाने पर राशन विक्रेता पर एफआईआर दर्ज
जनसुनवाई में शिकायत आने पर कलेक्टर ने दिए थे जांच के आदेश,

                     छतरपुर, 31 जुलाई 2023  
कलेक्टर संदीप जी.आर. के अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में छतरपुर जिले के गौरिहार विकासखण्ड स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान दादूताल के विक्रेता के विरूद्ध शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए थे। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान दादूताल की जांच कराई गई। जांच मंे विक्रेता अरविन्द्र यादव तनय देवी सिंह यादव निवासी इमलाही के द्वारा अन्य अनियमितताओं के साथ-साथ 163.29 क्विं0 गेंहू, 122.84 क्विं0 चावल, 6.43 क्विं0 नमक कम भंडारित पाये जाने से परीक्षण उपरान्त शासकीय उचित मूल्य दुकान दादूताल के विक्रेता अरविन्द यादव के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत थाना गोयरा मे एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई।
स.क्र./63/5064/2023/

कोई टिप्पणी नहीं