Breaking News

16 बोरा में 5760 पैकेट तम्बाकू मिक्स पुजारी गुटखा बरामद किया

तम्बाकू मिक्स गुटखा से भरी लोडर सहित तीन गिरफ्तार, चौथा फरार,
कुलपहाड़ कोतवाली व जैतपुर चौकी पुलिस ने पाई कामयाबी
 16 बोरा में 5760 पैकेट तम्बाकू मिक्स पुजारी गुटखा बरामद किया
पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर की जा रही थी तस्करी
एमपी निवासी मुख्य कारोबारी डब्बे महराज की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की 
फोटो-9 एमएचबी 5
परिचय-कुलपहाड़:अभिरक्षा में गुटखा व कारोबारी
कुलपहाड़/जैतपुर(महोबा)
कोतवाली व जैतपुर चौकी पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर से जनपद अन्तर्गत भेजे जाने वाली तम्बाकू मिक्स गुटखा की खेप को लोडर और तीन कारोबारियों समेत गिरफ्तार किया है। जबकि एमपी निवासी मुख्य कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है। पुलिस टीम ने लोडर वाहन से 16 बोरा में 5760 पैकेट तम्बाकू मिक्स बरामद किए है। पुलिस की कार्यवाही से अन्य छोटे कारोबारियों में हड़कम्प देखा जा रहा है। कुलपहाड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लाखन सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देश व अपर एसपी सत्यम के पर्यवेक्षण तथा सीओ हर्षिता गंगवार के नेतृत्व में अवैध कारोबार के विरुद्ध मुहिम चलाई जा रही है। इसे कामयाब बनाने के लिए कोतवाली पुलिस टीम व जैतपुर चौकी पुलिस को जिम्मेदारी दी है। बताया कि संयुक्त टीम शाम भृमण व गश्त पर थी,तभी मुखबिर की सूचना पर मंगरौल कला तिराहा से तम्बाकू मिक्स गुटखा से भरी लोडर गाड़ी तथा उसमें सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी एमपी जिला छतरपुर निवासी डब्बे महराज भागने में सफल हुए है। पकड़े गए कारोबारियों में पुष्पेंद्र पाल पुत्र दशरथ पाल निवासी धबर्रा थाना अजनर व अखिलेश साहू पुत्र प्रकाश साहू निवासी डिगरिया थाना श्रीनगर तथा संदीप अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय हरगोविंद अग्रवाल निवासी कस्बा बेलाताल थाना कुलपहाड़ शामिल है। सभी पर धारा 420,272,273 आईपीसी व 59 खाद्य एवं सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत अभियोग दर्ज किया है। पकड़े गए तीन आरोपितों को संबंधित केस में जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि भागे हुए डब्बे महराज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की है।

कोई टिप्पणी नहीं