Just click the play button below to start watching the live stream.
उत्तरप्रदेश में सख्ती के बाद हरपालपुर अलीपुरा क्षेत्र बना अवैध गुटखा
स्वीट सुपारी के नाम पर चल रहा अवैध गुटका गुतकी का गोरख धधा,
हरपालपुर। एमपीयूपी बॉर्डर का क्षेत्र माफियो के लिये अवैध गतिविधियों के लिये महफूज जगह बन गई हैं। जहाँ माफियों द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों से सिस्टम बैठकर कर कालेकारोबार बेरोकटोक संचालित कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश प्रशासन की सख्ती के बाद यूपी के गुटखा माफियाओं के लिए बॉर्डर से लगा होने के कारण हरपालपुर अलीपुरा क्षेत्र पहली पसंद बन गया है। यूपी में बिकने वाला 90 प्रतिशत अवैध गुटखा हरपालपुर अलीपुरा क्षेत्र में संचालित अवैध गुटखा फैक्ट्रियों में बन रहा है। प्रदेश में तम्बाकूयुक्त गुटखा के निर्माण एवं परिवहन पर प्रशासन ने रोक लगा रखी है, प्रशासन की रोक के वावजूद हरपालपुर अलीपुरा क्षेत्र में सुपारी के नाम पर अवैध तरीके से गुटखा फैक्ट्री संचालित करके तम्बाखू युक्त मिक्स गुटखा का निर्माण करके खुलेआम धड़ल्ले से विक्रय एवं परिवहन कर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है। गुटखा की फैक्ट्रियों से मिक्स गुटखा का निर्माण करके क्षेत्र की पान, किराना दुकानों में खुलेआम बेचा जा रहा है, इतना ही नहीं गुटखा के इस अवैध गोरखधंधे में मिक्स एवं तम्बाकू युक्त गुटखा कागज की पैकिंग की जगह पोलीथिन की पैकिंग में पैक करके खुल्लम खुल्ला हर छोटी बड़ी दुकानों पर बेचा जा रहा है। गुटखा का अवैध कारोबार करने वाले माफिया तम्बाकू युक्त एवं मिक्स गुटखा को कागज की जगह पोलीथिन की पैकिंग में पैक करके सरेआम प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं।
शासन ने बीते वर्षों पहले तम्बाकूयुक्त गुटखा के निर्माण ,बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः रूप से प्रतिबन्ध लगा रखा है। जिसके बाद बड़ी गुटखा कम्पनियों ने पान मसाला एवं तम्बाकू अलग अलग पैक में बेचकर गुटखा का कारोबार करने का फ़ॉर्मूला खोज निकाला। लेकिन पूरे प्रदेश में प्रतिबन्ध के बाद भी हरपालपुर अलीपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित गुटखा फैक्ट्रियों में रोजाना सैकड़ा भर से अधिक तम्बाकूयुक्त मिक्स गुटखा का अवैध निर्माण किया जा रहा है। यहां निर्मित गुटखा एमपी के साथ साथ उत्तर प्रदेश के राठ, महोबा, अजनर, बेलाताल, कुलपहाड़, पनवाड़ी सहित अन्य शहरों में बेचा जा रहा है।
कहाँ बन रहा अवैध गुटखा
---------------------------------------
हरपालपुर थाना क्षेत्र के गलान रोड़,
कराठा,सरसेड़,गुढो,
सहित नगर के कई स्थानों के अलावा अलीपुरा थाना क्षेत्र,सहित अवैध तरीके से गुटखा फैक्ट्री का संचालन करके मिक्स गुटखा का निर्माण करके नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों पर खुलेआम बेचकर लाखो का मुनाफा कमाया जा रहा है। क्षेत्र में चल रही अवैध गुटखा फैक्ट्रियों की जानकारी पुलिस एवं प्रशासन को भी है, लेकिन सिस्टम के तहत चलने के कारण एक दो उदाहरण छोड़कर इनके खिलाफ कार्यवाई की जहमत नहीं उठा सके। सम्बंधित विभाग भी कार्यवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करके साल दो साल के लिए गायब हो जाता है। सबंधित विभाग की कार्यवाई के बाद अवैध रूप से संचालित गुटखा फैक्ट्री बंद होने की बजाय गुटखा का यह अवैध कारोबार और बड़ जाता है। क्षेत्र में पहेली,धामाका,आरडीएक्स, रानी,पुजारी,धोनी,किंग, सहित अनेकों नाम से मिक्स गुटखा का अवैध निर्माण किया जा रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें