Breaking News

जहां बिना किसी पुजारी और मूर्ति के होता शारीरिक इलाज,

बड़ी खबर - आस्था या अंध विश्वास

छतरपुर जिले मैं बागेश्वर धाम के बाद प्रसिद्ध हुआ दूसरा सबसे बड़ा धाम पाथारिया माता,

25 हजार से ज्यादा वाहन 2 लाख से ज्यादा भीड़ आखिर जाने पूरा सच,


बुंदेलखंड के धार्मिक   मध्यप्रदेश के अलीपुरा और चुरवारी मार्ग के मध्य वन विभाग की पहाड़ी जंगल के पास श्रद्धा विश्वास भक्ति का केंद्र तथा लाखों लोगों की आस्था का केंद्र बन चुका है पथरिया माता धार्मिक क्षेत्र जहां पर जुलाई 2023 से धीरे-धीरे भक्तों का जनसेवक पहुंच रहा है और अगस्त में 100000 से अधिक भक्तों का आना-जाना शुरू हुआ आज  पथरिया माता मंदिर पर सुबह 3:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक 100000  से अधिक भक्तों का दर्शन स्थल पर पहुंचना लगभग 50000 मोटरसाइकिल एवं तीन पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन हजारों की तादाद में पहुंचे जहां ग्राम अलीपुरा से धार्मिक स्थल तक तथा हरपालपुर से चुरवारी गांव से धार्मिक स्थल तक दोनों तरफ हजारों वाहन जाम में फंस गए 3 घंटे तक जाम लग रहा हजारों भक्त परेशान रहे लोगो ने बताया कि बड़ागांव फौरलाइन पर जाम लगने के कारण छोटे रास्ते से आये फिर भी जाम चारो तरफ से लगा हुआ है पुलिस प्रसाशन की सख्त आवश्यकता जरूरी है ।

   आखिर पथरिया माता के पास क्या चमत्कार हो रहा है 
हरपालपुर रेलवे स्टेशन से 10 किलो मीटर दूर यह धार्मिक स्थल लगभग 40 वर्ष पुराना बताया जाता है इस धार्मिक स्थल को दूल्हा देव मंदिर और पथरिया माता के मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है मन है जुलाई में अलीपुर के रहने वाली एक वृद्ध को लकवा लग जाने के कारण वह अचल हो गया और चलने फिरने में असमर्थ हो गया डॉक्टर ने मना कर दिया लेकिन यह वृद्धि जो बहुत छोटा परिवार से है माता पर अधिक विश्वास रखता था और उसने माता से अपने घर से ही प्रार्थना लगे और उसने बताया कि माता ने सपने में दर्शन दिए और कहा कि तुम रविवार को या बुधवार को मेरे स्थल पर धार्मिक स्थल पर पांच कंकर और नीम की पत्ती श्रद्धा विश्वास भक्ति के साथ धार्मिक स्थान पर परिक्रमा करने के बाद चढ़ाना तुम्हारी बीमारी ठीक हो जाएगी जब तुम्हारी बीमारी ठीक हो जाए तो यह लाभ आम जनता को मिल सके यह संदेश भी जन-जन तक पहुंचाना इसी को लेकर के व्यक्ति ठीक हुआ और उसने यह बात अपने आसपास के लोगों को बताई या चमत्कार और आश्चर्यजनक घटना जंगल की आज की तरह चारों तरफ फैल गई और एक माह के अंदर इस घटना की जानकारी बुंदेलखंड क्षेत्र के 20 जिलों तक पहुंची समाचार पत्रों सोशल मीडिया के माध्यम से लाखों भक्तों तक यह बात पहुंचने पर प्रत्येक रविवार और बुधवार को यहां पर हजारों लाखो भक्त पहुंच रहे हैं ।  पथरिया माता धार्मिक स्थल पर जिन पुरुष महिलाओं बालकों को लाभ मिल रहा है उनके परिजन भंडारा कर रहे हैं भजन कीर्तन चल रही है इस क्षेत्र में धार्मिक आयोजन की आम भूमिका निर्माण कर रही है वक्त का और लगभग 2000 से अधिक दुकानें यहां पर अस्थाई रूप से लगाई जाती हैं नवदुर्गा


बुंदेली न्यूज़,

कोई टिप्पणी नहीं