Breaking News

ब्रह्माकुमारीज हरपालपुर आश्रम में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य कार्यक्रम।

ब्रह्माकुमारीज हरपालपुर,

 श्री कृष्णा : एक ऐसा आदर्श व्यक्तित्व जो हम सभी का लक्ष्य हो बी के आशा,


जब हम श्री कृष्ण के चरित्र को जीवन में उतारेगे तभी हमारा जन्माष्टमी मनाना सार्थक होगा, इसी भावना को रख ब्रह्माकुमारीज हरपालपुर में मनाई गई श्री कृष्णा जन्माष्टमी,

  ब्रह्माकुमारीज हरपालपुर आश्रम में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य कार्यक्रम।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी  की सुंदर चैतन्य झांकी लगाई गई जिसमें श्री कृष्ण के जीवन की आध्यात्मिक चरित्र का वर्णन किया गया श्री कृष्णा की चैतन्य झांकी को देख लोग भाव विभोर हुए। 

इस मौके पर *ब्रह्माकुमारी आशा दीदी* ने कहा कि हम हर वर्ष धूमधाम से जन्माष्टमी मानते हैं लेकिन कभी सोचा नहीं की श्री कृष्ण के जीवन में जो दिव्य गुण है हम भी वैसा व्यक्तित्व अपना बनाये, सर्वगुण संपन्न 16 कला संपूर्ण संपूर्ण संपूर्ण निर्विकार मर्यादा पुरुषोत्तम, यह जीवन सभी को सुख से संपन्न करने वाला है हम सभी जन्माष्टमी पर घर अपने घरों में बालकृष्ण का रूप सजाते हैं जो हमें यह संदेश देता है कि हर घर मंदिर बने और उसके लिए हमें आवश्यकता है जीवन में दिव्या गुणों की जो परमात्मा ज्ञान से ही हमें प्राप्त हो सकते हैं साथ ही ब्रह्माकुमारी पूनम बहन ने बताया की श्री कृष्ण के अलंकार के रूप में मुरली,मोर मुकुट,एक उंगली से गोवर्धन पर्वत उठाना,रस रचाना वास्तव में यह सब हम सभी के प्रैक्टिकल जीवन का उदाहरण हैं हमारे मुख से सदैव दूसरों को सुख देने वाले बोल निकले जैसे मुरली से सुख की अनुभूति होती है। मोर मुकुट मन वचन और कर्म के पवित्रता का प्रतीक है गोवर्धन पर्वत उठाना अर्थात बुराइयों को सब के सहयोग से समाज से खत्म करना रस रचाना अर्थात एक दूसरे के स्वभाव संस्कारों को समझ कर सबके साथ मिलजुल कर रहना। श्री कृष्ण का जीवन हम सभी के जीवन को  मर्यादित और श्रेष्ठ सीख देता है उनकी महानताओं को आत्मसात करने तथा स्मृतियों को ताजा करना है यथार्थ रूप से जन्माष्टमी  बनाना है सुंदर बाल कलाकारों अपने और रासलीलाओं का सुंदर दिव्य दर्शन कराया श्री राधे श्री कृष्ण सुंदर रास रचाया जिससे भक्तगण भी खुशी से झूम उठे,अंत में सभी ने सुंदर चैतन्य झांकियां की आरती की और सभी के प्रसन्नता से चमकते हुए नजर आए सभी को प्रसाद वितरण किया गया

कोई टिप्पणी नहीं