Breaking News

जाम में फंसी एम्बुलेंस,घण्टो भर रहवासियों को जाम से जूझना पड़ा

बिग ब्रेकिंग-हरपालपुर,

कन्टेनर रेल्वे क्रॉसिंग के समीप अचानक हुआ खराब, पुलिस कन्टेनर हटवाने में असफल,



जाम में फंसी एम्बुलेंस,घण्टो भर रहवासियों को जाम से जूझना पड़ा

रविवार-बुधवार जाम के हालात से कस्बे की यातायात व्यवस्था बिगड़ी,

हरपालपुर। नगर में रविवार की सुबह को पथरिया माता में लाखों की संख्या में भक्ति पहुंच रहे हैं जिससे हरपालपुर क्षेत्र में जाम की स्थिति निर्मित हो रही है भारी मात्रा में श्रद्धालु ट्रैक्टर टैक्सी अपने निजी वाहनों से पथरिया माता के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं जिससे जाम की स्थिति हरपालपुर में निर्मित होती हुई नजर आ रही है 
बता दे सुबह 5:00 से जाम लगा हुआ है तो वही रेलवे क्रॉसिंग के समीप सीमेंट का कंटेनर खराब होने के चलते जाम की स्थिति ज्यादा निर्मित हो गई इससे इससे आने जाने वाले वाहनों को व राहगीरों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर उपनिरीक्षक सहित पुलिस कर्मी जाम हटवाने का प्रयास किया लेकिन पुलिसकर्मी कंटेनर हटवाने में असफल रहे है।

*इन चौराहों पर लगा भीषण जाम*
नगर में स्थित लहचूरा रोड, राठ रोड, रेल्वे क्रॉसिंग,नेहरू गेट,पुरानी गल्ला मंडी,मैन रोड,हरिहर रोड सहित प्रमुख चौराहों पर ट्रक, बस,कार, ई रिक्सा,टैक्सी, दो पहिया वाहनों सहित एम्बुलेंस भी जाम में घण्टे भर फंसी रही ।
स्थानीय लोगो का कहना है रेल्वे क्रॉसिंग पर जो  कंटेनर खराब पड़ा है जो सड़क के किनारे जाम लगाए हुए है अगर पुलिस इसके हटवा दे तो जाम के हालत सुधर सकते है साथ ही यहाँ यातयात पुलिस कर्मी तैनात होना चाहिए।जबकि कुछ पुलिस कर्मी आराम फरमाते भी नजर आये है 
हालांकि सुबह 11 बजे जाम की स्थिति में कोई सुधार नही हुआ है

कोई टिप्पणी नहीं