Breaking News

कांग्रेस प्रत्याशी नीरज दीक्षित पर लगाए झूठ बोलने के आरोप।

महाराजपुर विधानसभा  भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कामाख्या प्रताप सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी नीरज दीक्षित पर लगाए झूठ बोलने के आरोप।

नौगांव। महाराजपुर विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कामाख्या प्रताप सिंह  टीका राजा ने रविवार को निज निवास ग्राम अलीपुरा क्षेत्र के पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक नीरज दीक्षित पर उन्होंने कहा कि नीरज दीक्षित ने महाराजपुर विधानसभा में 5 साल में  कोई विकास नहीं किया केवल तोरण द्वारा बनवाने के अलावा उन तोरण द्वारों पर अपना और अपने पिता का नाम लिखवाने का कार्य किया है 1 वर्ष कांग्रेस की जब सरकार थी तब केवल भ्रष्टाचार किया और लोगों से झूठे वादे किए हरपालपुर नल जल योजना का कार्य अभी तक नहीं हो पाया उन्होंने कहा कि 2018 के पहले हमारे पिता ने नल जल योजना स्वीकृत कराई थी लेकिन विधायक के इस और ध्यान नहीं दिया जिसके चलते हरपालपुर की जनता को इस योजना का लाभ आजतक नहीं मिल पाया ।भाजपा प्रत्याशी कामख्या प्रताप सिंह ने पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित ने क्षेत्र की आम जनता से झूठे वादे किए और क्षेत्र में किये गए कार्य आजतक पूरे नही हो पाए। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बनाया है जनसेवा के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी के साथ चुनाव मैदान में उतारा है और इस जिम्मेदारी को  निभाऊंगा क्षेत्र की जनता के भरपूर विश्वास के साथ एकजुट होकर हमारा समर्थन कर रहे है।
भाजपा प्रत्याशी हमारे पिता पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह ने कभी भी झूठ बोलने का प्रयास नहीं किया क्योंकि झूठ ज्यादा दिन तक टिक नहीं पता आने वाले समय में सबसे पहले हरपालपुर नल जल योजना का कार्य शुरू होगा इसके अलावा हरपालपुर महाराजपुर गढ़ी मलहरा के साथ-साथ किसानों के लिए प्रत्येक खेत पर पानी लाने के लिए व्यवस्था कराई जाएगी पलायन की मुद्दे पर भी उन्होंने चर्चा करते हुए बताया कि हमारे पूर्व द्वारा हरपालपुर शहर में शुगर मिल कपास मिल जैसे उद्योग धंधे लगवाए थे जिससे लोगों को रोजगार मिलता था आने वाले समय में हमें अगर जनता मौका देती है तो निश्चित ही फैलाने के लिए कोई औद्योगिक धंधे लाने का प्रयास किया जाएगा वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से बगावत करने वाले।नेताओं के बारे में भी कहा कि हमारा कोई कहीं विरोध नहीं कर रहा है दो-तीन चार लोग हैं जो मेरा विरोध कर रहे हैं आने वाले समय में सभी लोग एक साथ चलकर भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्य करेंगे वहीं पथरिया माता मुद्दा को लेकर भी कहा कि कुछ लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं पथरिया वाले मंदिर को लेकर मेरा ऐसा कोई लेना-देना नहीं है। उक्त धार्मिक स्थल को लेकर मुझ पर लगाये गए आरोप झूठे और गलत है।

कोई टिप्पणी नहीं