Just click the play button below to start watching the live stream.
गुमटी धारक पहुंचे तहसील कार्यालय तहसीलदार के समक्ष लगाई गुहार साहब।।
हमारा रोजगार मत छीनो हम भूखे मर जाएगें।।
// छतरपुर।। बकस्बाहा - " विकास में बाधा है गरीब ? " लगता तो यही है तभी विकास के लिए छोटे दुकानदारों को परेशान करना है गौरतलब है कि नगर में इन दिनों अस्पताल तिराहे से एक्सीलेंस स्कूल की ओर जाने वाले आम रास्ता के बगल में मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना के अंतर्गत डामरीकरण का कार्य किया जाना है जिसके लिए नगर परिषद द्वारा अस्पताल तिराहे पर रखी लगभग40 गुमटियों को हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है जिसको लेकर गरीब गुमटीधारक परेशान है!गुमटीधारकों का कहना है कि उनके जीवन यापन के लिए गुमटी को दूर ना किया जाए जितने दिन भी डामरीकरण का कार्य होगा उतने दिन हम अपनी दुकान बंद रखेंगे और नगर परिषद के कार्य में सहयोग करेंगे लेकिन हमारी गुमटियों को दूर ना किया जाए हमारे जीवन यापन का दुकान ही एकमात्र साधन है !
गुमटी हटाने के नोटिस से परेशान गुमटीधारकों ने आज तहसील परिसर पहुंचकर तहसीलदार के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से दुकान ना हटाए जाने की गुहार लगाई है साथ ही गुमटीधारकों ने कहा है कि हम नगर परिषद के साथ हैं वह अपना डामरीकरण का कार्य करे हम विकास में बाधा नहीं बनना चाहते लेकिन हमारी दुकानों को हटाकर हमें बेरोजगार ना किया जाए अगर दुकान हटाई जाती हैं तो हम अपनी बीवी - बच्चों के साथ भूखे मर जाएंगे !
दीपक खटीक, भीम नामदेव ,जुग्गन सेन, मयंक दुबे, हल्ले पटेल, नंदकिशोर पटेल, कमलेश पटेरिया, विनोद साहू, विकास सोनी ,रईस खान ,मुफीद खान ,मन्नू खरे, बबलू सेन, कमलेश पटेरिया ,मोहन प्रजापति ,आनंदी प्रजापति, धर्मेंद्र नामदेव आदि दुकानदार मौजूद रहे !
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें