Just click the play button below to start watching the live stream.
कलेक्टर और एसपी ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान मतदाताओं से चर्चा की
मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा
मतदाताओं से अपील बिना किसी डर भय के करें मतदान
--------
भारत निर्वाचन आयोग के घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिले में विधानसभा चुनाव 2023 कराये जा रहे हैं। जिले में स्वतंत्र शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आदर्श आचरण संहिता लागू की गई है और सभी आवश्यक इंतजाम किये जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जी.आर. और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र बड़ामलहरा क्रिटिकल और सामान्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री जी.आर. एवं एसपी श्री सांघी ने मुंगवारी, घिनौची, भगवां सहित अन्य ग्रामों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और मतदान केन्द्रों पर अंकित की गई जानकारी देखी। साथ ही दिव्यांगजनों और बुजुर्गो के अनुरूप मतदान केन्द्रों पर की गई व्यवस्थाओं का देखा और सीसीटीवी कैमरों के लगे होने की जांच की। कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों पर महिला पुरूष मतदाताओं से वोट डालने के संबंध में चर्चा। कलेक्टर ने कहा कि मतदान के समय किसी प्रकार का कोई तो दबाव तो नहीं बनाता। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि बिना किसी प्रलोभन और डर भय के निर्भीक होकर स्वतंत्र रूप से मतदान करें। मतदान में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की जानकारी में लाएं। जिले में 17 नवम्बर को मतदान होना है। सुरक्षा के पूरे प्रबंध किये जा रहे हैं। उन्होेंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं दुरूस्त रहें।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। जिले में स्वतंत्र शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। यदि कोई असामाजिक तत्व इसमें बाधक बनता है तो पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रशांत अग्रवाल, एसडीओपी व जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
•रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय का भी किया निरीक्षण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी.आर. ने बड़ामलहरा के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत 21 अक्टूबर से नाम निर्देशन पत्र भरने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। कार्यालय में सीसीटीवी सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहें। कार्यालय के प्रवेश द्वारा के सामने बैरिकेडिंग कराएं।
मतदान दल गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें: जिला निर्वाचन अधिकारी
• बड़ामलहरा में मतदान दलों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण
• प्रशिक्षण में अनुपस्थितों पर कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जी.आर. ने गुरुवार को बड़ामलहरा के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में चले रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी.आर. ने कहा कि पोलिंग पार्टियां पूरी गहनता से सीखें और शंका होने पर प्रश्न करें ताकि मास्टर ट्रेनरों द्वारा त्वरित समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा प्रशिक्षण से चुनाव प्रक्रिया आसान हो जाएगी और सभी मतदान दल के सदस्य ट्रेंड रहेंगे। उन्होंने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारी और अधिकारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। प्रशिक्षण के बाद किसने क्या और कितना सीखा इस आशय के लिए टेस्ट लिया जाता है। टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नही होने पर संबंधित को रिट्रेंड किया जाता है।
Jansampark Madhya Pradesh
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें