Just click the play button below to start watching the live stream.
मतदान करने केन्द्र पर पहुंचने वाले बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं एवं दिव्यांगों को प्राथमिकता दें : जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी.आर.
विधानसभा निर्वाचन के प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर की महत्वपूर्ण भूमिका
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जी.आर. ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधानसभा निर्वाचन के प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर की महत्वपूर्ण भूमिका है। मास्टर ट्रेनर्स विधानसभा क्षेत्र में मतदान दलों को प्रशिक्षण देते है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् पीओ, पी1, पी2 एवं पी3 विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में पहुंचकर मतदान सम्पन्न कराते हैं। जब मतदान दलों को अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त होता हैै तो मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित होती है। प्रशिक्षण सत्र में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार और सभी विधानसभा क्षेत्रों के मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जीआर ने मास्टर ट्रेनिंग को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण के दौरान उन बिन्दुओं को विशेष रूप से शामिल किया जाए जहां आम तौर पर गल्तियां होने की संभावना हो सकती है। उन्होंने कहा कि मतदान दल को हैण्ड्स ऑन प्रैक्टिस भी करवाएं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों को इस बात के लिए आगाह कर दें कि मतदान केन्द्रों पर जब बुजुर्ग, गर्भवती महिला एवं निःशक्तजन मतदाता पहुंचे हैं तो उन्हें मतदान करने की प्राथमिकता दी जाए। कार्यक्रम में राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा जिले के सभी मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया।
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें