Breaking News

दूरस्थ क्षेत्र बक्स्वाहा के ग्रामों में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

जिले भर में हुई स्वीप एक्टिविटी

दूरस्थ क्षेत्र बक्स्वाहा के ग्रामों में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

17 नवम्बर को मतदान करने का दिया गया संदेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जी.आर. के निर्देशन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां जिलेभर में संचालित की जा रहीं है। स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसीक्रम में सोमवार को जिले के दूरस्थ क्षेत्र बक्स्वाहा के विभिन्न ग्रामों सनौदा, बमोरी, महुआ घाटी, दरगुवां एवं जरा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही जिले के ईशानगर, नौगांव के ग्राम पुर, गढ़ीमलहरा, गौरिहार, बड़मलहरा, राजनगर, बसारी, घुवारा महोईकला एवं बिजावर में मतदाताओं को जागरूक करने मतदाता जागरूकता रैली, शपथ एवं रंगोली बनाकर 17 नवम्बर को मतदान करने का संदेश दिया गया। 
नारे लगाकर किया दिया मतदान करने का संदेश। बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो। इस तरह के नारों के माध्यम से लोकतंत्र में मिले अधिकार में मतदाताओं से 17 नवम्बर की तारीख का याद रखकर मतदान करने का संदेश दिया गया।
Jansampark Madhya Pradesh 
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh 
Collector Office Chattarpur 
#SVEEP 
#छतरपुर_मारेगा_शतक 
#मध्यप्रदेश_विधानसभा_निर्वाचन_2023 
#MPElection_2023 
#chhatarpur

कोई टिप्पणी नहीं