Just click the play button below to start watching the live stream.
महाराजपुर में मजबूत हुई सपा की साईकिल,
सत्यव्रत चतुर्वेदी की बेटी निधि चतुर्वेदी ने सपा की संभाली प्रचार की कमान,
हरपालपुर क्षेत्र में दौलत तिवारी के साथ किया जनसंपर्क,
छतरपुर। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे तमाम विधानसभा क्षेत्रों में राजनैतिक समीकरण भी बदल रहे हैं। शनिवार को जिले के महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में हुई एक राजनैतिक घटना से इस विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी अब मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। इस विधानसभा क्षेत्र में अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी की पुत्री निधि चतुर्वेदी ने सपा उम्मीदवार अजय दौलत तिवारी के पक्ष में प्रचार शुरू कर दिया है। उन्होंने शनिवार को हरपालपुर क्षेत्र में दौलत तिवारी के साथ भ्रमण करते हुए जनता से सपा के पक्ष में मतदान की अपील की। निधि चतुर्वेदी के साथ आने के कारण इस विधानसभा क्षेत्र में मौजूद सत्यव्रत चतुर्वेदी के निष्ठावान कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता एवं एक बड़ा ब्राह्मण वर्ग सपा का समर्थन कर सकता है जिसका नुकसान कांग्रेस और भाजपा दोनों को होगा।
हरपालपुर क्षेत्र में सपा का प्रचार करने पहुंची निधि चतुर्वेदी ने साफतौर पर मीडिया कैमरों के सामने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही इस विधानसभा क्षेत्र पर गलत उम्मीदवार थोप दिए हैं। भाजपा ने जिसे टिकिट दी है उसका जनता से कोई लेना-देना नहीं है जबकि कांग्रेस ने एक ऐसे व्यक्ति को टिकिट दी है जिसका कार्यकाल जनता देख चुकी है। उनके कार्यकाल में जनता की आशाएं पूरी नहीं हुईं बल्कि क्षेत्र को काफी नुकसान हुआ। ऐसे में जब जनता भाजपा और कांग्रेस से ठगी हुई महसूस कर रही थी तब अजय दौलत तिवारी के रूप में जनता को एक अच्छा विकल्प मिला है। निधि चतुर्वेदी ने कहा कि वे पूरे विधानसभा क्षेत्र में अजय दौलत तिवारी का प्रचार कर जनता से अपील करेंगी कि उन्हें वोट देकर महाराजपुर क्षेत्र की जनता के हित में एक अच्छा प्रत्याशी चुनें। हरपालपुर क्षेत्र में निधि चतुर्वेदी की मौजूदगी में कई कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी सपा का दामन थामा और पुरजोर तरीके से चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया।
*अखिलेश की सभा से बदलेंगे समीकरण*
उल्लेखनीय है कि महाराजपुर क्षेत्र में समाजवादी पार्टी अपने आपको लगातार मजबूत कर रही है। अजय दौलत तिवारी ने कहा कि 6 नवंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी नौगांव के गल्र्स स्कूल चौराहे पर एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव की सभा के लिए सपा नेता यहां तैयारियों में जुट गए हैं। इस सभा के साथ ही इस क्षेत्र में पार्टी का मजबूत होना तय है जिससे भाजपा और कांग्रेस दोनों की चिंताएं बढ़ रही हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें