Breaking News

पुलिस की निष्क्रियता से नगर में लगातार हो घट रही चोरी वारदातें

पुलिस की निष्क्रियता से नगर में लगातार हो  घट रही  चोरी वारदातें

बीते रात एक फिर चोरों गोदाम को निशाना बनाया


हरपालपुर।।   

नगर में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद है। जिसके चलते नगर से लेकर गांव तक चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। घटना को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से निकल भागते है, लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है।जिस के चलते बड़ी आसानी से चोरी की वारदात घटित करने के कुछ दिन बाद बेख़ौप होकर दूसरी चोरी वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। थाना पुलिस इन चोरो के नेटवर्क को तोड़ने में सफल नहीं हो पा रही हैं। जिस से चोरों के हौसले बुलंद हैं। लेकिन नगरवासियों में दहशत बढ़ रही हैं जो घर खाली छोडने से डर रहे हैं।

पिछले महीनों से चोरी की वारदातें बढ़ी हैं।  नगर  में अगल अगल स्थानों  पर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस किसी भी घटना से पर्दा उठाने में नाकाम ही रही है। घटनाओं के बाद पुलिस के पास खाली लकीर पीटने के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लग पा रहा है। पिछले बीते माह में आधा दर्जन से अधिक  घरों,व्यापारियों के गोदाम,बाइक  चोरी  की वारदातें हो चुकी हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते यहां वारदातें बढ़ रही हैं। कहा कि पुलिस रात को गश्त के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। पुलिस की सक्रियता बढ़ती है, तो आए दिन नगर  में वारदातों को अंजाम दे रहे चोरों को आसानी से पकड़ा जा सकता है।

-
नगर  में नहीं थम रही  चोरी वारदातें


बता दें कि नगर  में इन दिनों  चोर सक्रिय हैं। पिछले कुछ दिनों की चोरी की वारदातों  पर गौर करें तो चोरी की वारदात में एकाएक इजाफा हुआ है। नगर  का ऐसा कोई इलाका नहीं है, जहाँ चोर की वारदात ना  हुई हो।
बीते माह अज्ञात ने थाना क्षेत्र के परेथा गॉव में कल्लू यादव के घर मे घुस कर लाखो को चोरी की घटना को अंजाम दिया था। एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस को चोरो का कोई सुराग नहीं लगा हैं। वही नगर के राजपूत कॉलोनी में बाइक से आये अज्ञात चोरों ने व्यापारी के सुने मकान का ताला तोड़ कर 2 लाख से अधिक की नगदी सोने जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो ग़ए। चोर पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए पर पुलिस की पकड़ ये चोर अभी दूर हैं
 वही बीती रात अज्ञात चोरों ने राठ रोड़ पर स्थित गल्ला व्यापारी के गोदाम का ताला तोड़ कर उस मे रखी एक लाख कीमत की 40 बोरी हरी मटर अज्ञात वाहन पर लाद कर बेख़ौप तरीके से फरार हो गए। चोरी ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए गोदाम में लगे ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दूसरी ओर चोरों द्वारा भीड़भाड़ और  बाजार से तो बाइक नजर फेरते ही गायब हो रही हैं। नगर में बाइक चुराने वाला गिरोह भी सक्रिय है और पुलिस इस मामले में निष्क्रिय बनी हुई है। पुलिस की निष्क्रियता का ही चोर गिरोह फायदा उठा रहा है।

 चोरी की वारदात  के बाद चोर कहा गायब हो रहे हैं , यह जांच का विषय है। जो एक तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं  नगर में आये दिन हो रही चोरी की वारदातों नगरवासियों में दहशत बढ़ रही हैं।

इनका कहना- पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी की वारदाते रोकने एवं खुलासे के लिये जिले भर थाना प्रभारियों सख्त निर्देश दिए हैं। हरपालपुर थाना क्षेत्र हो रही चोरी वारदातों के लिए थाना प्रभारी तो गस्त बढ़ाने चोरों सुराग लगाने को निर्देशित किया गया हैं।
नौगॉव एसडीओपी  चंचलेश मरकाम

कोई टिप्पणी नहीं