By -
रविवार, दिसंबर 24, 2023
0
आज ग्राम सरसेड में हुआ था
कलस्टेर बेठक का आयोजन जिसके सभी गाँव के साथियों
आशायें
आशा परिवेक्षक
और सभी सथियाओ ने अपनी अपनी भागीदारी दिखाई
ग्राम कैथोकर से साथिया -रविकांत राजपूत व प्रिंसी सेन
सरसेड से नरपेंद्र सिंह
व सभी आशाओं का सहयोग रहा
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का शुभारंभ 07 जनवरी 2014 को किया गया हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 10-19 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों को किशोर स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से Facility Based पीयर एजुकेटर कार्यक्रम के माध्यम से समुदाय स्तरीय सेवायें प्रदाय करने का उद्देश्य रखा गया है।
जिसने सभी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरुक करने के लिए
हर गाँव में साथिया नियुक्त किए गये है
इन साथियों से आप खुल कर बात कर सकते
Tags:
3/related/default