By -
गुरुवार, जनवरी 18, 2024
0
छतरपुर/राजनगर,
उत्कृष्ट बालक छात्रावास राजनगर में हो रही अनियमितताएं छात्रों को नही मिल रही सुविधाएं,
आपको बता दे कि अनु.जाति विकास विभाग द्वारा संचालित उत्कृष्ट बालक छात्रावास राजनगर में छात्रों को नही मिल रहा स्वादिष्ट भोजन ,न ही छात्रों को मीनू अनुसार नास्ता मिलता है,और न ही खाना,
किचिन में कोई भी सामान नही रहता,अधीक्षक महोदय रहते है नदारत, नही करते छत्रवास में निवास, नही रहता किसी भी खाद्यान्न सामग्री का स्टाक।
आखिर अधिकारियो द्वारा सतत मॉनीटरिंग क्यो नही की जाती है, क्या अधिकारियों के इशारे पर ही, हो रही अनियमितताएँ।
रसोइया-का कहना है कि मुझे सामान ही नही मिलता है ,जितना मिलता है उतना बनाते है,और समान लेने अधीक्षक महोदय के घर जाना पड़ता है।
जब अधीक्षक एम,डी,कोंदर से इस बारे में बात की गई तो उनका कहना ,है कि मेरे परिवार के रहने लायक छात्रावास में रहने की ब्यवस्था नही हैं ।
प्रशासन लगातार छत्रावास में रहने वाले छात्रों के लिए नई -नई सुविधाओ को लेकर प्रयासरत है,लेकिन अधिकारी ,कर्मचारियों के द्वारा योजनाओं में लगाया जा रहा पलीता।
कर्मचारियों द्वारा जिला कलेक्टर महोदय छतरपुर की स्वच्छ छवी को किया जा रहा लगातार धूमिल,
अब देखने वाली बात यह है कि क्या कार्यवाही की जाती है।
जब प्रियंका राय जिला संयोजक जनजात्तीय कार्य विभाग छतरपुर से दूरभाष पर बात की गई तो उनका कहना था ,की लगातार शिकायते प्राप्त हो रही है,मेरे द्वारा निरीक्षण किया जाएगा और कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्टर
रविकुमार गुपता राजनगर ब्लॉक
Tags:
3/related/default