थाना बमीठा पुलिस ने हत्या के मामले मे चार बर्षो से फरार दस हजार रूपये के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
थाना बमीठा पुलिस ने हत्या के मामले मे चार बर्षो से फरार दस हजार रूपये के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार,

बमीठा--दिनाँक 22.06.2020 को फरियादी रामपाल सिंह बुन्देला पिता श्री रघुराम सिंह बुन्देला उम्र 35 साल निवासी सादनी थाना सटई के  द्वारा आरोपीगणो के द्वारा राजेन्द्र सिह की हत्या कर देने की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 248/20 धारा 302,294,147,148,149, ता.हि. 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम किया जाकर विवे. मे लिया गया है। 
मामले की दौरान विवेचना आरोपी 05 आरोपी गण को पूर्व मे गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्याया मे पेश किया जा चुका है। मामले मे शेष आरोपी की तलाश पतारसी जारी थी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर द्वारा 10 हजार रुपये का ईनाम उदघोषित किया गया था 
आज दिनाँक 28/1/24 को दौरान आरेपीगणो की तलाश पतारसी पर आरोपी उम्र 50 साल निवासी ग्राम सांदनी थाना सटई को गिरफ्तार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय राजनगर के समक्ष पेश किया जाता है। 
 उक्त की गिरफ्तारी मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन मे श्रीमान एसडीओपी महोदय खजुराहो के मार्गदर्शन मे निरीक्षक पुष्पक शर्मा थाना प्रभारी बमीठा का वा सउनि अशोक शर्मा , का वा सउनि कमलेश द्विवेदी, का वा प्र आर 142 रामकृपाल शर्मा, आर 01 नीकेश आर. 293 मुलायम सिंह, आर.232 रामबहादुर, आर 1432 मनीष आर 553 नवीन आर 1266 कमल सिंह,आर.1054 अमित सिंह ,महिला आर 1340 ज्योति सिंह की अहम भूमिका रही।



रविकुमारगुपता
 राजनगर ब्लॉक

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!