कृषि उपज मंडी की आर सी.सी सड़क पर चल रहा घटिया किस्म का निर्माण कार्य,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
कृषि उपज मंडी की आर सी.सी सड़क पर चल रहा घटिया किस्म का निर्माण कार्य,

ठेकेदार निर्माण कार्य मे कर रहे डस्ट का उपयोग,
हरपालपुर।नगर में स्थित कृषि उपज मंडी में चल रहे सी.सी निर्माण कार्य मे अनियमितताएं के चलते गुणवत्ता हैं सड़क बनाई जा रही है नगर में बरसों बाद बड़े कृषि उपज मंडी रोड जो गड्डो में तब्दील रहता था यहां से निकलने वाली वाहनों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता थ कई बार बोर्ड को की गई शिकायतों के कारण मंडी बोर्ड द्वारा रेलवे फाटक से लेकर कृषि उपज मंडी तक बनाई जा रही रोड मैं ठेकेदरों द्वारा जमकर भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है और यहां तक उसे रोड में रेत का कहीं भी उपयोग नहीं किया जा रहा है सिर्फ सीमेंट और डस्ट,गिट्टी के भरोसे सड़क बनाई जा रही है
बिना मानकता के बनाये जा रहे रोड की शिकायत नगर वासियो ने शिकायत दर्ज करवाई है ,लेकिन ठेकेदारों के द्वारा सड़क बनाई जा रही है।
*किसानों की आय से बनने वाली सड़क गुणवत्ता हीन*
जब से इस मार्ग का निर्माण हो रहा हैतभी से यह रोड  यूपी और एमपी की सीमा के कारण विवादों में रहा है इस रोड पर सिंचाई विभाग द्वारा इस रोड का निर्माण मैच खानापूर्ति के लिए किया जाता था और इस रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित था लेकिन जब से एफसीआई वेयरहाउस एवं कृषि उपज मंडी बनी तभी से इस रोड के निर्माण के लिए विधायक और सांसद भी प्रयासरत थे लेकिन इस रोड का निर्माण नहीं कर सके कृषि उपज मंडी समिति को किसानों से होने वाली आय का एक हिस्सा मंडी बोर्ड को जाता है और इस द्वारा इस रोड का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन यह रोड भ्रष्टाचारियों की भेंट चढ़ता जा रहा है जबकि इस मामले को लेकर समाचार भी प्रकाशित किए गए हैं इसके बाद सेम्पिलग की कार्यवाही की गई है

*इनका कहना है*
समाचार पत्रों में रोड निर्माण का समाचार प्रकाशित हुआ था जिस पर आज मौके पर जाकर सेम्पलिंग करवाई जा चुकी है जो भी अनियमितताएं पाई जाती है तो वेधनिक  कार्रवाई करेंगे।

*संदीप तिवारी,तहसीलदार नौगांव*

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!