By -
शुक्रवार, जनवरी 05, 2024
0
शासकीय विद्यालय बना भैंसो का तबेला
छतरपुर जिले में शिक्षा विभाग की अनदेखी के चलते शासकीय प्राथमिक पाठशाला भैंसो का तबेला बनकर रह गया है देखिए इस रिपोर्ट में
कहते हैं पढ़ेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया स्कूल चले हम अभियान संचालित है लेकिन क्या हो जब शासकीय स्कूल में बच्चों के साथ-साथ भैंस रखे जा रहे हो
पूरा मामला छतरपुर जिले के राजनगर जनपद शिक्षा केंद्र क्षेत्र के चंद्रनगर संकुल केंद्र अंतर्गत टोरिया आदिवासी पुरवा स्थित प्राथमिक पाठशाला का है जहां बच्चो के खेलने के मैदान में दबंगों ने कब्जा कर लिया यहीं नहीं शाला के आसपास शासकीय भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा है बिल्डिंग के पास भैंसो का तबेला बना दिया गया पटवारी के शिकायत पर राजनगर एसडीएम प्रखर सिंह मौके पर पहुंचे और तत्काल अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं
3/related/default