Breaking News

ठेकेदारो की मनमानी:-सीसी सड़क निमार्ण कार्य मे तिरछी बनाए जाने पर वार्ड वासियो ने किया विरोध,

ठेकेदारो की मनमानी:-सीसी सड़क निमार्ण कार्य मे तिरछी बनाए जाने पर वार्ड वासियो ने किया विरोध,

उधर नपा अध्यक्ष ने पहुँचकर किया निरीक्षण, ठेकेदार को ठीक कराने के लिये बोला,


हरपालपुर।नगर मे स्थित कृषि उपज मंडी परिसर के द्वारा सीसी रोड का मनमानी तरीके से निर्माण कराया जा रहा है सीसी निमार्ण में ठेकेदार के द्वारा सड़क तिरछी बनाई जा रही थी जिसका विरोध वार्ड रहवासियों ने किया है
वार्ड वासियो का कहना है लहचूरा रोड पर जो कृषि उपज मंडी परिसर के द्वारा निर्माण हो रहा है इसमें ठेकेदारों के द्वारा मनमाने तरीकों से निर्माण कर रहे जबकि इसके पहले डस्ट और सीमेंट लगाकर सड़क बना दी है जिसकी शिकायत भी की गई थी इसके बाद नौगांव तहसीलदार और एसडीओ ने निरीक्षण किया था इसके बाद ठेकेदार के द्वारा रेत नीचे और डस्ट ऊपर डालकर अपनी खामियां छुपाने के लिये वीडियो ग्राफी करके प्रशासन को गुमराह करते हुए खुद को ईमानदार साबित कर रहे है शुक्रवार को तकरीबन दोपहर 3 बजे के लगभग जब सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था जिस पर निर्माण में सड़क तिरछी बना रहे थे जबकि मानक के अनुसार निर्माण कार्य नही चल रहा है जबकि 150 मीटर निर्माण डस्ट से निमार्ण कार्य कराया जा चुका है शुक्रवार को नगर परिषद अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और ठेकेदार को सड़क ठीक करवाने की बात की गई जबकि वार्ड के लोगो ने ठेकेदार से सड़क के सबन्ध में बात की गई तो ठेकेदार ने काम बंद करने का हवाला देते हुए मामले से पल्ल्ला झड़ दिया।

इनका कहना है
इस मामले की सूचना मेरे संज्ञान में है मेरे द्वारा तहसीलदार को भेजकर निरीक्षण करवाया जा चुका है सोमवार को इसका प्रतिवेदन मेरे समक्ष प्रस्तुत होगा इसके बाद में स्वयं जाकर मौके पर देखूंगी।

विशा माधवानी,एसडीएम नौगांव,

कोई टिप्पणी नहीं