By -
रविवार, जनवरी 07, 2024
0
जन्मदिन पर नवयुवक के रक्तदान से पीड़ित को मिला जीवनदान।
यू तो जन्मदिन मनाने का तरीका लोगो मे केक काटकर आम है।
पर नगर के कुछ युवा ऐसे भी है जो अपने जन्मदिन पर पीड़ितो के लिए रक्तदान करते आ रहे है।
रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि ग्राम गंज निवासी ध्रुव अग्रवाल विगत कई बार से अपने जन्मदिन पर रक्तदान करते आ रहे है इस जन्मदिन पर भी इन्होंने जिला ब्लड बैंक आकर डायलेसिस पीडित मरीज के लिए रक्तदान किया जिस पर ब्लड बैंक के द्वारा रक्तदानी ध्रुव को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।
Tags:
3/related/default