By -
बुधवार, जनवरी 10, 20240 minute read
0
Sp अमित सांघी के DIG बनने पर नगर की रक्तविरंगनाओ ने दी शुभकामनाएं।
रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा नारियों के लिए नारी कार्ड सुविधा प्रदान करने एवम हमेशा रक्तदानियों के लिए प्रेरणा देकर स्वयं भी रक्तदान करने वाले sp महोदय अमित सांघी को DIG बनने पर उनके कार्यालय पंहुचकर रक्तविरंगनाओ ने शुभकामनाएं दी एवम उनके द्वारा जारी किए गए सशक्त नारी कार्ड के बारे में भी चर्चा की गई। शुभकामनाएं देने में सविता अग्रवाल,प्रतिमा,प्रियंका,जान्हवी,आकांक्षा निगम,शिवानी सिंह,रामेश्वर एवम अमित जैन ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
Tags:
3/related/default