हाथ पर है गुलाब फूल का टैटू तो जरा बचकर! दिल्ली पुलिस ने रोज गैंग के चार सदस्यों को दबोचा

बुन्देली न्यूज़,
By -
0

हाथ पर है गुलाब फूल का टैटू तो जरा बचकर! दिल्ली पुलिस ने रोज गैंग के चार सदस्यों को दबोचा


नई दिल्ली: अगर किसी के हाथ की हथेली के पिछले हिस्से पर गुलाब के फूल का टैटू बना हुआ है, तो ऐसे संदिग्ध व्यक्ति से आप सावधान रहें. यह आपके इलाके में बाइक चोरी या मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे सकते हैं. दिल्ली पुलिस ने 'रोज गैंग' के 4 आरोपी गिरफ्तार किया है. सभी के दाहिने हाथ के पिछले हिस्से में गुलाब का टैटू बना हुआ है. ये लोग इलाके में दहशत करने के लिए वारदात का वीडियो बनाते थे और सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे.


उत्तरी पश्चिमी जिले की केशवपुरम थाना पुलिस ने गुलाब गेंग के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. यह सभी चोर मोटरसाइकिल चोरी और मोबाइल छीना झपटी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे, पुलिस ने उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और छीने हुए तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. गैंग का मुख्य सरगना अभी फरार है. पुलिस का कहना है कि उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


बुंदेली न्यूज़ 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!