Breaking News

मेडिसिन के साथ-साथ मेडिटेशन का भी शरीर और म पर पड़ता है गहरा प्रभाव,

मेडिसिन के साथ-साथ मेडिटेशन का भी शरीर और म पर पड़ता है गहरा प्रभाव,

खुद को करो व्यसनों से आजाद ,तभी होगा जीवन खुश आबाद,
अंतर्राष्ट्रीय कैंसर दिवस पर *लाइफ हेल्थ केयर हॉस्पिटल* हरपालपुर में ब्रह्माकुमारीज और हॉस्पिटल के  सहयोग से एक दिवसीय शिविर लगाया गया 

इस शिविर में व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी लगाई गई और लोगों को व्यसन से होने वाले परिणाम और प्रभाव के बारे में बताया गया। डॉ योगेंद्र कुमार दीक्षित जी सभी को व्यसन से मुक्त रहने के लिए परामर्श दिया  और कहां के व्यसन के कारण हम जीवन में बहुत गलत कदम उठा लेते हैं जिससे हमारा पूरा भविष्य अंधकार मैं हो जाता है तो हमें स्वयं को आज के दिन संकल्पित करना है  और जो यहां प्रदर्शनी में बताया गया उसकी हमें जीवन में लाना है

आज की युवा पीढ़ी व्यसन को ही फैशन समझ कर ग्रसित होते जा रहे हैं जो मानसिक और सामाजिक रूप से हानिकारक है स्वास्थ्यप्रद के बिना कोई भी व्यक्ति शारीरिक मानसिक बौद्धिक या सामाजिक कार्य सही ढंग से नहीं कर सकता है यह उद्बोधन मै बी के पूनम ने कहे आगे हरपालपुर  सेंटर प्रभारी ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने कहा की एक अच्छे स्वास्थ्य के लिए डॉक्टर के साथ  परमात्मा को याद करना भी आवश्यक है शरीर को संतुलित रखने के लिए शुभ चिंतन गहन निद्रा संतुलित भोजन और शारीरिक व्यायाम आवश्यक है इसी प्रकार मन बुद्धि को स्वस्थ रखने के लिए मेडिटेशन करना आवश्यक है क्योंकि 75% मानसिक तनाव के कारण ही बीमारियां बढ़ती हैं अंत में सभी को व्यसन मुक्ति के लिए प्रतिज्ञा कराई अस्पताल के डॉ योगेंद्र कुमार दीक्षित जी ने भी सभी को आज के दिन बताई हुई बातों को जीवन में लाने के लिए अपील की ।

कोई टिप्पणी नहीं