By -
सोमवार, मार्च 25, 2024
0
छःमाह के मासूम की जितेंद्र के रक्तदान से बची जिंदगी।
छःमाह के मासूम की रेयर ब्लड ग्रुप के दान से बची जान।
छतरपुर।भौतिकवादी समय मे रक्तदान ही सबसे सरल माध्यम है नर से नारायण सेवा का।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती छः माह का मासूम अनूप सिंह नाम का बच्चा रेयर ब्लड ग्रुप होने के कारण जिंदगी और मौत से जूझ रहा था, पर ईश्वर जीवनरक्षक बनाकर भेजता है रक्तदानियों को ।ऐसे ही रक्तदानी जितेंद्र सिंह घोष जिन्होंने सूचना मिलते ही बगैर देर किए तत्काल ब्लड बैंक पंहुचकर मासूम के लिए रक्तदान कर उसकी जान बचाई।उन्होंने सन्देश में कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते है किसी मासूम की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।हमसभी को रक्तदान जरूर करते रहना चाहिए।
Tags:
3/related/default