Breaking News

बरसात से गांव की सड़कें बनी तालाब शिकायतो के बाद भी अनदेखी

बरसात से गांव की सड़कें बनी तालाब शिकायतो के बाद भी अनदेखी
सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही,

सरसेड पंचायत के मडोरी गांव का मामला,जनपद सीईओ से शिकायत के बाद नही हुई कोई कार्यवाही,

हरपालपुर।जिले में हुई तेज हवाओं के साथ बरसात और ओलावृष्टि से ग्रामीण क्षेत्र के किसान की हालात खस्ता हो गई है और अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो उधर हरपालपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरसेड के मडोरी गांव का मामला सामने आया है जहां तेज बारिश के बाद सी.सी रोड पर जलभराव की स्थिति निर्मित है यहाँ आने जाने वालो को पैदल चलना मुश्किल है तो दूसरी ओर दो पहिया व चार पहिया वाहनों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि सी सी रोड भी डाला हुआ है लेकिन जर्जर हालत में है।  फिर भी इस सी सी रोड पूरी तरह से खस्ता है सड़क में गड्ढे होने से गांव के लोग चोटिल हो रहे है लेकिन इस ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नही है 
विभागों की पोल खोलती हुई तस्वीरे जिम्मेदारो पर सवाल उठा रही तस्वीरे,
सड़क पर बारिश का पानी सड़कों पर ही इकट्ठा होने से काफी परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर स्कूल संस्था होने के कारण छोटे-छोटे बच्चों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ रहा है यह मार्ग लहदरा से मडोरी और नाउपहिया होते हुए हरपालपुर की ओर जाता है  यही दूसरा मार्ग सरसेड से गांव को जोड़ता है गांव की सड़कों में भी पानी नालियों में जाने की वजह सड़कों पर बेहतर रहा है इससे जहांगीरों को चलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है  काफी मुश्किल से हुई है अधिकतर दो पहिया वाहन चालक मशक्कत करते हुए निकलते दिखाई दिए हैं
रविवार को तेज बारिश के बाद बरसात के पानी से लबालब हो गई है हालत दिन प्रतिदिन बतर होते जा रहे हैं बताया जा रहा है कि यहां पर सड़क में दरारें भी आई हुई है और सड़क धसी हुई है अगर जल्द दुरुस्त न किया गया तो आगामी दिनों में सड़क पर हादसों की आशंका बनी हुई है इस बारे में पहले भी स्थानीय लोग पंचायत से लेकर जनपद पंचायत सीईओ व सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर चुके हैं लेकिन ग्रामीणों का कहना है जिम्मेदार अधिकारी उन पर दबाव बनाकर शिकायत वापिस करवाने  का दबाव बनाते हैं कई बार शिकायत करने के बाद जिम्मेदार मौके पर देखने तो आए हैं लेकिन कोई कार्रवाई इनके द्वारा नहीं की गई
ग्रामीण जनों ने जितेन्द्र यादव,संतोष यादव ,फूलचन्द्र पाल, अनिल सिंह,ने बताया है कि लहादरा गांव से एक मरीज हरपालपुर की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिखाने के लिए जा रहा था तभी सड़क पर जल भराव की स्थिति होने के कारण उसे निकालने में काफी देर लगी इससे वह अस्पताल देर में पहुंचा यहां पर  पानी सड़क पर बहता है इससे लोगों को काफी दिक्कतें आती हैं तो दूसरी ओर स्वच्छता अभियान को पलीता लगाया जा रहा है पंचायत के द्वारा कोई व्यवस्था न होने के कारण लोगों को आए दिन इस तरह की समस्या से गुजरना पड़ता है।

इनका कहना है,
सड़क के सबन्ध में कई बार मेरे द्वारा जनपद पंचायत सीईओ नौगांव को प्रतिवेदन दे चुका हूं साथ मौखिक रूप से बोल चुका हूं उनके द्वारा उपयंत्री ने भी मौका मुआयना कर लिया है उनके द्वारा रोड पास नही किया जा रहा है हम फिर इस बारे में पुनः एक बार चर्चा करते है।
कल्लू प्रजापति,ग्राम सरपंच सरसेड

कोई टिप्पणी नहीं