नवरात्रि पर 50वर्षीय माँ ने ममतामयी रक्तदान कर पुत्र को दिया जीवनदान।

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
नवरात्रि पर 50वर्षीय माँ ने ममतामयी रक्तदान कर पुत्र को दिया जीवनदान।
कहते है माँ अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकती है पर उस पर आंच नही आने दे सकती।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीज शैलेंद्र तिवारी के लिए उनकी लगभग 50 वर्षीय माँ श्रीमती रानी तिवारी जो कि शुक्लाना मोहल्ला में रहती है,जब डॉ ने उपचार हेतु रक्त की कमी बताई तब माँ ने किसी और का इंतेजार न करते हुए स्वयं आंगे आकर अपने पुत्र के लिए रक्तदान किया और माँ की ममता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
मरीज के भाई प्रसिद्ध कथाकार प.सौरभ तिवारी ने चर्चा करते हुए बताया कि हम लोग रिपोर्ट उठाने गए हुए थे जब हम लोग लौटकर आये तब माँ रक्तदान कर चुकी थी,माँ ने बोला कि जब मेरे रक्तवीर सेवा दल के इतने सारे पुत्र आकर रक्तदान करते रहते है तो मै क्यों पीछे रहती यह जागरूकता भरा मानवीय कार्य है हम सभी को रक्तदान करना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!