मैरिज हाउस से खोये बच्चे को पत्रकार ने अपने साथियों के साथ ख़ोजकर दादा को थाना पुलिस के समक्ष किया सुपुर्द,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
मैरिज हाउस से खोये बच्चे को पत्रकार ने अपने साथियों के साथ   ख़ोजकर दादा को थाना पुलिस के समक्ष किया सुपुर्द,

पत्रकार ने 2 घण्टे में ख़ोजकर पुलिस थाने में परिजनों के हवाले कर बच्चे के चेहरे पर लौटी मुस्कान
हरपालपुर।नगर में बुधवार को हरीहर रोड पर एक 5 साल का मासूम बच्चा अपने परिवार से दूर हो गया था मोहल्ले के लोगो ने उसे पास बैठाया जिसकी जानकारी दैनिक अतुल्य भास्कर के पत्रकार शिवम सोनी को लगी तो उन्होंने बच्चे से पूछा तो बच्चे ने बताया उसका नाम लवकुश पांचाल पिता विष्णु पंचाल निवासी झांसी उत्तरप्रदेश बताया था 
मामले को गम्भीरता से लेते हुए  पत्रकार ने तत्काल थाने में दी टीआई से बात करते हुए बच्चे की तमाम जानकारी पुलिस को दी ।
और बच्चे को लेकर जब पत्रकार शिवम सोनी और उसके साथ इरफान खान,संस्कार चौधरी बच्चे से पूछे स्थान पर मोटरसाइकिल से काफी खोजाबीन की फिर बच्चे ने एक गांव खिरिया जनपद उत्तरप्रदेश में बुआ की शादी में आने की जानकारी बताई है उसी दौरान हरिहर रोड में स्थित  बन्धन पैलेस में सगाई कार्यक्रम चल रहा था वहाँ जाकर पता लगाया तो सटीक मिली बच्चे के परिजन कार्यक्रम में व्यस्त थे परिजनों ने बताया है कि बिजली गुल होने के कारण बच्चा गुम हो गया था  इसके बाद थाना हरपालपुर में ले जाकर पुलिस की मौजूदगी में बच्चे के दादा शंभुदयाल पांचाल निवासी गालन गांव  के हवाले सुपुर्द किया है
गुम लवकुश ने बताया है कि में खेलने के बहाने रास्ता भटक गया था 


 बच्चा परिवार के पास जाकर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है नगर के पत्रकार सहित उनके साथियो की सराहनीय करते हुए पुलिस ने आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!