Breaking News

राठ के कचरा घर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहा था हरपालपुर क्षेत्र का अपराधी

राठ के कचरा घर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहा था हरपालपुर क्षेत्र का अपराधी 

यूपी की राठ पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त किए अवैध हथियार, एक अन्य आरोपी पकड़ा
छतरपुर। जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र में कई अपराधों मेें लिप्त एक अपराधी को उत्तरप्रदेश की राठ पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आपराधिक इतिहास रखने वाला हरपालपुर क्षेत्र का आरोपी राठ थाना क्षेत्र के एक अन्य आरोपी के साथ कस्बा राठ क्षेत्र के एक खाली पड़े कचरा घर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित कर रहा था। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार राठ थाना पुलिस को विगत 19 अप्रेल को सूचना प्राप्त हुई कि राठ थाना क्षेत्र के सेना रोड पर एक खाली पड़े सरकारी कचरा घर में कुछ लोग अवैध तरीके से असलहे बना रहे हैं। इस सूचना पर थाना राठ के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह ने अधीनस्थ पुलिस बल के साथ छापामार कार्रवाई की तो अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहे आरोपी भान सिंह पुत्र धरनीधर निवासी ग्राम लहदरा थाना हरपालपुर एवं राजू विश्वकर्मा पुत्र स्वामीदीन विश्वकर्मा निवासी ग्राम चिल्ली थाना राठ को भारी मात्रा में अवैध निर्मित व अद्र्धनिर्मित शस्त्र, कारतूस और भारी मात्रा में शस्त्र बनाने वाले उपकरणों व एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी भान सिंह एवं राजू विश्वकर्मा स्थान बदल-बदल कर खेतों व निर्जन पड़े मकानों और स्थानों का चयन कर बंदूकें व तमंचे बनाकर मध्यप्रदेश और आसपास के जनपदों में ले जाकर अच्छे दामों मेें बेचा करते हैं। पुलिस ने कचरा घर से 23 अदद निर्मित तमंचा, 10 अदद अद्धनिर्मित तमंचा, नाल व कुल 33 अदद अद्र्धनिर्मित तमंचा बंदूक और भारी मात्रा में शस्त्र बनाने वाले उपकरण जब्त किए गए हैं।
हरपालपुर क्षेत्र में दर्ज आरोपी के अपराध 
राठ पुलिस के अनुसार अभियुक्त भान सिंह पुत्र धरनीधर निवासी ग्राम लहदरा थाना हरपालपुर के खिलाफ हरपालपुर में आबकारी अधिनियम, धारा 379, धारा 395, 397, आयुध अधिनियम, महोबकंठ थाने में धारा 307, 504, 506 सहित विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध हैं। इसी तरह अभियुक्त राजू विश्वकर्मा के खिलाफ भी जनपद हमीरपुर के थाना मझगुंवा में तीन अपराध पूर्व से पंजीबद्ध हैं। अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकडऩे में राठ थाने के प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह के अलावा उपनिरीक्षक झुल्लर पाल, विनेश गौतम, सुरेंद्र कुमार, आरक्षक मनीष पाल, विजय प्रताप यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
-----------------------

कोई टिप्पणी नहीं