Breaking News

पुलिस की गस्त जीरो:-चोर बने हीरो,थाना हरपालपुर पुलिस के लिये बना सिर दर्द,

पुलिस की गस्त जीरो:-चोर बने हीरो,थाना हरपालपुर पुलिस के लिये बना सिर दर्द,

एक परिवार के दो सुने घरों में अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवरात व नगदी लेकर गायब,



फिल्मी स्टाइल में जाल से फंदा लगाकर घर मे घुसे अज्ञात चोर

पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध किया मामला दर्ज,

हरपालपुर।नगर एक परिवार में दो जगज चोरी की वारदात सामने आने के बाद अब रहवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है उधर चोरों के हौसले इतने बुलन्द है कि थाना हरपालपुर पुलिस के लिये सिर दर्द बनता हुआ नजर आ रहा है 
थाना हरपालपुर क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नं 7 कपास मिल कॉलोनी में स्थित गुरुवार को रैकवार परिवार में एक साथ दो घरों में अज्ञात चोरों ने हमला बोल दिया उस समय परिवार के लोग घर पर विगत एक हप्ते से नही थे।चोरों ने इस घटना को फिल्मी स्टाइल से छत के जाल का ताला तोड़कर चादरों का फंदा बनाकर घर के अंदर प्रवेश हुए और  चोरी की  वारदात को अंजाम दिया है जब इस परिवार के लोग घर वापिस लोटे तो उनका कीमती सामान गयाब मिला है।
पीड़ित गीता पति राजू रैकवार ने बताया है कि में एक हप्ते पहले शादी समारोह में मायके झांसी गई थी जब घर आकर देखा तो अलमारी में रखी सोने की दो अंगूठी और दो जो 9 ग्राम , दो चांदी की चूड़ी 250 ग्राम व कमर पेटी,सहित लगभग चार हजार रुपये गयाब पाये गये घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी है 

शुक्रवार को बगल के घर मे भी चोरी की घटना को अंजाम दिया,

कपास मिल कॉलोनी रहने वाले दूसरे घर मे भी अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किये है जब परिवार के लोग झांसी मेडीकल कॉलेज में अपनी माँ का इलाज करवाने के लिये गये थे 
सूरज रैकवार ने बताया है कि परिवार में चोरी की घटना की जानकारी लगने पर जब में घर वापिस लौटा तो मेरे घर का सामान बिखरा पड़ा था जब अलमारी के गेट खुले देख में हैरान हो गया देखा तो उसमें रखे माँ का सोने का 2 ग्राम का मंगल सूत्र,एक सोने की अंगूठी चांदी की 100 ग्राम की पायल करीब 23 हजार रुपये नगदी चोरी हो गई ।
घटना की शिकायत कर थाना हरपालपुर पुलिस ने मौके पर आकर जांच कर दी है ।

*वार्ड के लोगो ने बताया पुलिस की गस्त न होने से अब चोरी के दो मामले सामने आए है*
रहवासियों ने बताया है कि पुलिस के द्वारा पहले एटीएम चौराहे पर रात्रि कालीन गस्त होने से मोहल्ले के लोग बेफिक्र होकर रहते थे लेकिन अब पुलिस की गस्त न लगने के कारण चोरी जैसी घटनाएं सामने आ रही है ऐसे में मोहल्ले के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है।
पीड़ित पक्ष के शिकायतो पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 380,457 के तहत मामला दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है

कोई टिप्पणी नहीं