Breaking News

बुडेरा पुलिस का अलग नियम अगर चालान करवाना तो 300 नही तो 200 मे

बुडेरा पुलिस का अलग नियम अगर चालान करवाना तो 300 नही तो 200 मे 

टीकमगढ़  के पुलिस थाना बुडेरा मे बुडेरा थाना के पास चेकिंग पर डे लगायी जाती है जिसमे राहगीरों से अवैध वसूली चालान के नाम की जाती है जहां पर आरक्षकों द्वारा चालान तो आनलाइन काटा जाता पर आनलाइन प्रमेन्ट नही लिया जाता राहीगर खरगापुर ने बताया के वह बुडेरा से होते हूई दरगुवा जा रहा था साथ में उसकी पत्नी और 2 साल का बच्चा था उसके पास सब कागज थे लेकिन उसके पास बस नगद रुपये नही थे जिसके लिए बुडेरा थाना में पैसो के लिऐ 1 घंटा बैठाये रहे वही सामने 200/300 से रुपये आम आदमी से ले के निकारा जा रहा प्राथी ने एसपी आफिस भी काल किया था

कोई टिप्पणी नहीं