महाराजा छत्रसाल जयंती पर हरीश ने किया रक्तदान।

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
महाराजा छत्रसाल जयंती पर हरीश ने किया रक्तदान।

अजेय,अपराजित,बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल ने पूरा जीवन जनता की भलाई एवम बुंदेलखंड के विकास में लगाया और मातृभूमि की रक्षा के लिए अनेको युद्ध लड़े और हमेशा अजेय योद्धा रहे।ऐसे महान जन जन के महाराजा छत्रसाल की जयंती पर नगर के व्यवसायी रक्तदानी हरीश आडवाणी ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीज गर्भवती जो कि रेयर ब्लड ग्रुप न मिलने के कारण बाहर रिफर हो रही थी ऐसे मरीज को रक्तदान किया,जिससे छत्रसाल महाराज की जयंती पर उसे जीवनदान मिला।
रक्तदानी हरीश ने कहा कि ऐसे महापुरुष की जयंती पर रक्तदान कर किसी का जीवन बचाना सौभाग्य की बात है।छत्रसाल महाराज से यही विनती है कि
छत्रसाल महाबली करियो सब भली-भली।
करें सभी रक्तदान पीड़ितों का मिलता रहे जीवनदान।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!