ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर,
छतरपुर जिले में चल रहा बड़ा *मानव तस्करी का गिरोह, ईशानगर पुलिस ने पिता पुत्र सहित 3 आरोपियों पर किया 363 के तहत मामला दर्ज !
सूत्रों की माने तो नाबालिग लड़को को किन्नर बनाकर ट्रेनों में मंगवाई जाती हैं भीख !
ईशानगर के 16 वर्षीय नाबालिग लड़के को अपने साथ बहला फुसलाकर ले गए थे आरोपी !
परिजनों की खोजबीन में 20 दिन बाद हरपालपुर में किन्नरों के अड्डे पर मिला नाबालिग !
नाबालिग बच्चे के अनुसार उसको खिलाई जाती थी हार्मोन चेंज की दवाई किन्नर बनाने का हो रहा था प्रयास !
आरोपियों की पुलिस रिमांड से मामले में बड़े मानव तस्करी गिरोह का हो सकता हैं खुलासा !
ईशानगर पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज करके की खानापूर्ति !
सूत्रों के मुताबिक मामले में पुलिस और आरोपियों के बीच हुआ भारी लेनदेन !
बड़ा सवाल आखिर किन्नरों की गैंग के मुख्य सरगना और अन्य आरोपियों को आखिर पुलिस ने क्यों बचाया, 3 आरोपियों पर मामूली जमानती धाराओं में क्यों किया मामला दर्ज़ !
बड़ा सवाल मानव तस्करी के मामले को मामूली धाराओं में क्यों निपटाया आखिर उनको क्यों नही बनाया आरोपी जहां मिला नाबालिग बच्चा !