2 लाख रूपये कीमती सोने-चाँदी के आभूषण जप्त कर अन्तर्राज्यीय चोरो को किया गया गिरफ्तार,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
थाना हरपालपुर पुलिस ने करीबन 2 लाख रूपये कीमती सोने-चाँदी के आभूषण जप्त कर अन्तर्राज्यीय चोरो को किया गया गिरफ्तार,
दिनांक 16.07.2024 को फरियादिया निवासी वार्ड नं 02 हरपालपुर के घर से गोदरेज अलमारी में रखे आभूषण व नगद राशि चोरी की रिपोर्ट पर थाना हरपालपुर में अपराध धारा 331(3), 305 भारतीय न्याय संहिता पंजीबध्द किया गया। घटनास्थल से एकत्रित साक्ष्य अनुसार   आरोपी मनोज सोनी पिता रमेश सोनी उम्र 43 साल निवासी मऊरानीपुर थाना मउरानीपुर जिला झांसी उ०प्र० तथा तीन विधि विरुद्ध किशोर जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश को अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्तों के द्वारा चोरी की घटना स्वीकार किया गया एवं उनके पास से कुल मसरुका सोने की अंगूठी, झुमकी, टॉप्स सहित सोने-चाँदी के जैवरात कीमती करीबन 2 लाख रूपये के बरामद किये गये। तीनों विधि विरुद्ध किशोर के विरुद्ध कार्यवाही कर बाल सुधार ग्रह एवं आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
थाना हरपालपुर पुलिस द्वारा इस चोरी की घटना के खुलासे के पूर्व भी वर्ष 2024 एवं वर्ष 2023 की पृथक पृथक चोरी की घटनाओं का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी नौगांव श्री चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में निरी राकेश साहू थाना प्रभारी हरपालपुर, उप निरी अरबिन्द यादव, उप निरी कन्हैया लाल दाहिया, सउनि हरिनारायण अनुरागी, प्रआर सुरेन्द्र यादव, प्रआर हृदेश सिंह, आर बृजपाल, भान सिंह, रन्धौर, श्याम सुन्दर, अनिल, लकचंद यादव, रामजीवन राजपूत, पुष्पेन्द्र अहिरवार, मनोज जाटव, पुष्पेन्द्र राजावत, कन्हैया कोरकू, संदीप अहिरवार, महिला आर कल्पना, ज्योति, अंजली राजपाली का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!