Breaking News

आरोपी ऋषभ राजपूत अन्तर्राज्यीय आदतन अपराधी, दो दर्जन से अधिक अपराध दर्ज,

हरपालपुर पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग कर रहे अन्तर्राज्यीय उपद्रवी कड़ा गैंग के सरगना ऋषभ सहित 13 आरोपी को किया गिरफ्तार,

आरोपी ऋषभ राजपूत अन्तर्राज्यीय आदतन अपराधी, दो दर्जन से अधिक अपराध दर्ज,
छतरपुर / हरपालपुर।। आज दिनांक 04.07.2024 को दौरान क्षेत्र भ्रमण सूचना मिली कि पनवाड़ी जिला महोबा उत्तर प्रदेश का दुर्दान्त अपराधी ऋषभ पिता राम सिंह राजपूत उम्र 22 साल अपनी गैंग के साथ बस स्टैण्ड हरपालपुर पर उपद्रव मचा रहा है, किसी गंभीर अपराध घटित करने की फिराक मे है। 
पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखते हुवे पुलिस टीम को अपराध नियंत्रण करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश साहू एवं पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा कि 13 व्यक्ति अनावश्यक लड़ –झगड़कर उत्पात मचाते दिखे। ज्यादा उत्तेजित होकर उत्पात मचाने लगे। उक्त व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया,  नाम पता पूछा जिन्होने अपने नाम 
1. ऋषभ पिता राम सिंह राजपूत उम्र 22 साल महोबा रोड़ पनवाड़ी जिला महोबा (गैंग लीडर ) 
2. नरेश अहिरवार उम्र 20 साल निवासी नौगांव फदना रोड़ पनवाड़ी जिला महोबा 
3. आकाश श्रीवास उम्र 22 साल निवासी जखा थाना पनवाड़ी जिला महोबा  
4. अजेन्द्र उम्र 19 साल निवासी भरवारा थाना पनवाड़ी जिला महोबा 
5. मृगेन्द्र राजपूत उम्र 20 साल निवासी खड़ाकर थाना मझगवा जिला हमीरपुर 
6. रमाकान्त अहिरवार उम्र 18 साल निवासी जखा थाना पनवाड़ी जिला महोबा 
7. आदित्य उम्र 19 साल निवासी जखा थाना पनवाड़ी जिला महोबा 
8. नरेश अहिरवार उम्र 20 साल निवासी नौगांव फदना रोड़ पनवाड़ी जिला महोबा 
9. अनुज अनुरागी उम्र 18 साल निवासी जखा थाना पनवाड़ी जिला महोबा 
10. अजय अहिरवार उम्र 18 साल निवासी ऊजनड़ी थाना चरखारी जिला महोबा 
11. रिंकू उर्फ दीपक कुमार राजपूत उम्र 22 साल निवासी दमदमा थाना खरेला जिला महोबा उ0प्र0 
12. प्रिन्स खरे उम्र 23 साल निवासी राजपूत कालोनी हरपालपुर  
13. हर्ष पटैरिया उम्र 19 साल निवासी इमलिया थाना हरपालपुर  
के होना बताये । मौके पर उन व्यक्तियो पांच मोटरसाइकिल को जप्त किया जाकर अनावेदको को निवारक कार्यवाही के तहत गिरफ्तार किया गया।  
अनावेदको के विरूध्द इस्तगासा क्र 23/2024 धारा 170(1),126,135 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता कायम किया जाकर अनावेदकगण को न्यायालय पेश किया जा रहा है। 
सराहनीय कार्य- उक्त कार्यवाही मे निरी राकेश साहू थाना प्रभारी हरपालपुर, सउनि हरिनारायण अनुरागी, प्रआर 177 सुरेन्द्र यादव, आर 407 बृजपाल, आर 1055 भान सिंह, आर 1358 रन्धौर, आर 417 श्याम सुन्दर , आर 1413 अनिल , आर 1240 लकचंद यादव, आर 87 रामजीवन राजपूत, आर 57 पुष्पेन्द्र अहिरवार, आर 1327 मनोज जाटव, आर चालक 1371 पुष्पेन्द्र राजावत , 1003 कन्हैया कोरकू, 564 संदीप अहिरवार का सराहनीय योगदान रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं