Breaking News

टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र से डॉ वीरेन्द्र कुमार ने निकाली आभार यात्रा,

टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र से डॉ वीरेन्द्र कुमार ने निकाली आभार यात्रा,

चौराहो पर भाजपा समर्थकों ने पुष्प माला पहनाकर करवाया तुलादान,

अभी क्षेत्र के विकास की यात्रा और बढाना है:-डॉ वीरेन्द्र कुमार,

हरपालपुर। टीकमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद केंद्रीय मंत्री बनाए जाने एवं महाराजपुर विधानसभा में आभार यात्रा के माध्यम से जगह जगह आतिशबाजी और पुष्प वर्षा मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया डॉक्टर वीरेंद्र कुमार आठवी बार सांसद चुने गए एवं बुंदेलखंड से तीसरी बार कैबिनेट मंत्री बनाए गये इसके बाद उन्होंने हरपालपुर में मंगलवार को हरपालपुर के अटल सभागर पहुँचे जहां उनके द्वारा वृक्षारोपण किया गया इसके बाद डॉ वीरेंद्र कुमार खुली जीप पर सवार होकर रोड शो करते हुए जनता जनार्दन का आभार जताते हुए निकले इस दौरान जगह-जगह पर भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता और उनके समर्थको ने पुष्माला पहनाकर उनका अभिनदंन स्वागत किया
हरिहर रोड,मैन रोड, नगर परिषद,शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सहित अशासकीय संस्थान में पुष्प माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया इस दौरान रोड में खुली जीप में सवार भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह गौतम,पूर्व विधायक पुष्पेन्द्र पाठक,नगर परिषद अध्यक्ष अमित अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह,अरुण अग्रवाल,दिनेश रावत,नीरज अग्रवाल,महेश राय,विनोद वर्मा,रामवरूप नेक्या, नन्दू राय,विष्णु राय,दिनेश दीक्षित,धीरेन्द्र नायक,रज्जू महाराज,लोकेंद्र सिंह,आदित्य त्रिपाठी,संजय तिवारी,रिकू मिश्रा, शुभम पटेरिया सहित भाजपा के तमाम कार्यकर्ता व पुलिस बल मौजूद रहा।

गैस एजेंसी पर सभा के दौरान डॉ वीरेन्द्र कुमार ने जनता जनार्दन का जताया आभार,

केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा है इस बार जो चौथी बार  टीकमगढ़, निवाड़ी,छतरपुर लोकसभा से जनता का प्यार स्नेह जो आर्शीवाद मिला है में अभिनन्दन व कार्यकर्ताओं का आभार करने के लिये जनता के बीच आया हूं शरीर का रोम रोम सफलता के लिये जनता का कर्जदार हो गया हैं
जनता का इस आशीर्वाद स्वरूप मिले सहयोग एवं मतो कर्ज नही चुका सकता हु लेकिन में एक विश्वास संसदीय क्षेत्र की जनता को दिलाना चाहता हू की 2009 से में जब इस क्षेत्र में आया तो बडी  चुनोतियाँ थी एक एक कर पार करते हुए आज क्षेत्र में विकास का नक्सा बदल रहा है विकास दिख रहा है फोरलेन हाइवे,हरपालपुर रेल्वे स्टेशन अंग्रेजो के शासन काल का था  अमृत भारत आदर्श योजना के अंतर्गत हरपालपुर स्टेशन को जोड़ा गया है ओवरब्रिज विकास की श्रृंखला में है निरन्तर बढ़ते हुए कदम है छतरपुर में मेडिकल कॉलेज की बात हो या दिव्यांग के लिये सीआरसी का केन्द्र बिजावर विधानसभा में 3 हजार दो सौ करोड़ से बनने वाला  सौर ऊर्जा का प्लांट सारी चीजें वो है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2014 में बनने के बाद तीव्र गति से देश का विकास हुआ वही क्षेत्र का विकास हो रहा है
अभी विकास की यात्रा अभी और बढाना है
रेल्वे की सुरक्षा को देखते हुए स्वयं रेल्वे के अधिकारियों से बात करके निराकरण करवाने का प्रयास करेंगे साथ ही प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों का भी आभार जताया है

कोई टिप्पणी नहीं