Breaking News

हजरत इमाम हुसैन की याद में ताजिए निकाले जाते हैं एवं अखाड़ा खेला जाता है,

पलेरा नगर में बड़े ही शान शौकत के साथ मनाया गया मोहर्रम पर्व पर निकाले गए ताजिए,


हजरत इमाम हुसैन की याद में ताजिए निकाले जाते हैं एवं अखाड़ा खेला जाता है, 

 या अली या हुसैन की सदाओ के साथ ताजिए निकाले गए,
रिपोर्ट  
दित्यपाल राजपूत 


पलेरा: हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए उनकी याद में हर बरस ताजिए एवं घोड़ा और बुर्राक निकाला जाता है। या अली या हुसैन की सदाओ के साथ इमाम चौक से होते हुए रेंज मोहल्ला, ईदगाह और फिर इमाम चौक पर मुकाम लगाते हुए। पुराना थाना, से पुराने बाजार , मौलवी साहब के मजार पर और फिर पुराने बाजार होते हुए खटीक के मोहल्ला मुकाम लगाते हुए ताजिए कर्बला के लिए रवाना हुए जहां पर उनका विसर्जन किया गया। पुलिस की  चाक चौबंद व्यवस्था रही। नगर परिषद अध्यक्ष गायत्री विनोद वर्मा के द्वारा पानी की व्यवस्था की गई। साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा अखाड़ा खेला गया। इस अवसर पर नगर के जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारगण मौजूद रहे
।।

कोई टिप्पणी नहीं