By -
रविवार, जुलाई 07, 2024
0
ब्रेकिंग न्यूज़
हरपालपुर चोरो ने फिर फैलाई दहशत
सुने पड़े घर मैं दरवाजे तोड़कर सोने चांदी के आभूषण लेकर हुये फुर्र
जी हां हरपालपुर मैं सिलसिले वार हो चुकी चोरीयों पर लगाम लगा ही था
किन्तु फिर एक चोरी की वारदात ने मोहल्ले वाशियों मैं दहशत का माहौल बना दिया आपको बता इससे पहले नगर मैं आये दिन चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था
अब देखना होगा की क्या पुलिस एक्शन मूड मैं आकर इन शरारती तत्वों पर लागाम लगा पाती है या नहीं
घर मालिक कल्लू अहिरवार से जब पूछा तो उन्होंने बताया मैं दिल्ली मैं मजदूरी करता हूँ जब आज दिल्ली से लौटा तो मुझे बाहर का ताला लगा मिला और अंदर के दरवाजे टूटे मिले साथ ही साथ अंदर का पूरा सामान बिखरा मिला और सोने चांदी के नाक और कान और चांदी का थाल आदि आभूषण सभी गायब मिले,
पूरी घटना हरपालपुर के वार्ड नम्बर 4 की घटना
कुलदीप वर्मा बुंदेली न्यूज़ हरपालपुर
3/related/default