By -
रविवार, अगस्त 04, 20241 minute read
0
मुम्बई से आया मेरा दोस्त रक्तदान करने को।
कहते है लोगो को प्रेरणा किस चीज से मिल जाये कुछ कह नही सकते,कंहा का व्यक्ति कंहा आकर किस बात से प्रेरित होकर सद्कर्मो में लग जाये यह उसका पुण्य ही है।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि मित्रता दिवस पर उनके एक मित्र मुम्बई से उनसे मिलने छतरपुर आये थे,किसी काम को लेकर पर जब उनसे रक्तदान सम्बन्धी चर्चा हुई तो वह तुरंत रक्तदान के लिए उत्साहित हो गए और अपने मित्र के साथ मित्रता दिवस पर जिला अस्पताल में भर्ती एक ग्रामीण मरीज के लिए रक्तदान कर उसकी मदद की।
मुंबई निवासी जावेद ने रक्तदान करते हुए बताया कि रक्तदान की प्रेरणा लेकर रक्तदान करना बहुत अच्छा लगा रहा है।हम सभी इंसान है इंसानियत के नाते सभी को रक्तदान जरूर करना चाहिए।
3/related/default