By -
रविवार, अगस्त 11, 2024
0
मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों को दिया रक्षाबंधन का सगुन उपहार,
विधायक को स्वसहायता समूह की बहनों ने हाथ की कलाई में बांधी राखी विधायक ने दिए उपहार
हरपालपुर।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव शनिवार को प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1897 करोड़ रुपये रक्षाबंधन के मौके पर लाडली बहनों के खाते में 1250 रु राशि की क़िस्त के साथ 250 रुपये की अतिरिक्त राशि उपहार देगे
महिलाओं के स्व सहायता समूह सम्मेलन का लाइव कार्यक्रम विधायक सहित स्व सहायता समूह बहनों ने देखा,
नगर परिषद में शनिवार को दोपहर 2 बजे के लगभग स्व सहायता समूह का लाइव कार्यक्रम एलसीडी टीवी पर लाइव देखा प्रदेश की जनकल्याण करी योजनाओं को पर प्रकाश डाला इस दौरान महाराजपुर क्षेत्रीय विधायक कामख्या प्रताप सिंह टिका राजा,जिला पंचायत विधायक प्रतिनिधि प्रवीण सिंह राजा पार्षद आलोक जैन, श्रीमती कीर्ति अग्रवाल ,जगत सिंह राजपूत, राजकुमार जंगरिया , अशोक घुरा, ने स्व सहायता बहनों के साथ लाइव कार्यक्रम देखा इसके बाद स्व सहायता समूह की बहनों ने हाथों की कलाई में राखी बांधी उपहार दिये गए क्षेत्रीय विधायक कामखाय प्रताप सिंह ने बताया है कि प्रदेश सरकार के मुखिया डॉ मोहन यादव की ओर से अभिजीत लाडली बहन योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 1.29 करोड़ लाडली बहनों के बैंक खाते में अगस्त महीने की 1250 रुपए की मासिक राशि जारी हुई है इसके साथ ही रक्षाबंधन की शगुन 250 रुपए जारी की गई है इस प्रकार कुल ₹1500 की राशि प्रत्येक लाडली बहन के खाते में आएगी इस दौरान नगर परिषद के सीएमओ नवाब सिंह परमार, इंजीनियर गगन सूर्यवंशी, इंजीनियर धीरेंद्र सिंह तोमर व कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों, पत्रकार गण सहित गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में मौजूद रहे।
3/related/default