शिवार्चन कर पूर्व विधायक नीरज दीक्षित ने लिया भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
बड़ी देवी मंदिर उर्दमऊ के जल से हुआ मतंगेश्वर भगवान का अभिषेक,
शिवार्चन कर पूर्व विधायक नीरज दीक्षित ने लिया भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद,

 हर-हर महादेव के जयकारों से गूँज उठा मतंगेश्वर धाम

महाराजपुर// सावन मास के चौथे सोमबार को विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो स्थित मतंगेश्वर धाम में पूर्व विधायक नीरज विनोद दीक्षित ने बड़ी देवी मंदिर उर्दमऊ के जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया,पूजा अर्चना,शिवार्चन और पवित्र मंत्रोपचार के बीच विधायक ने क्षेत्र की सुख, शांति समृद्धि सहित अपार जलवर्षा की कामना की,इस बीच मतंगेश्वर धाम हर-हर महादेव,बम-बम भोले के जयकारों से गुंजायमान रहा/
            पूर्व विधायक श्री दीक्षित ने बताया कि उर्दमऊ बड़ी देवी मंदिर का जल कलश में लेकर विधायक नीरज विनोद दीक्षित ने मतंगेश्वर धाम की एक दिवसीय दो पहिया वाहन मोटरसाइकिल यात्रा पर रवाना हुए, तकरीबन 60 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद यात्रा राजनगर स्थित रानीपुरा पहुँची जहा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया सावन मॉस के चौथे सोमवार को यात्रा आरम्भ हुई और लहराती भगवा ध्वज पताकाएं,बम भोले के जयकारों,डीजे की धुन पर नाचते-गाते शिवभक्तों के साथ विधायक की मोटर साईकल यात्रा मतंगेश्वर धाम पहुँची, बिधि-बिधान से पूजा अर्चना उपरांत पूर्व विधायक श्री दीक्षित ने भगवान भोलेनाथ का दूध-दही और बड़ी देवी मंदिर के जल से अभिषेक किया इस मौके पर क्षेत्र के नगरवासियों के साथ ग्रामीण जन एवं क्षेत्र से आए हजारो की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे

यात्रा का हुआ जगह जगह स्वागत,

पूर्व विधायक की मोटरसाइकिल यात्रा जैसे ही ग्राम उर्दमऊ से प्रारंभ हुई तो ग्रामीणों ने यात्रा के आगे आकर बड़े उत्साह के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया यात्रा जैसे जैसे आगे निकलते गई वैसे ही नगर एवं ग्रामीण पूर्व विधायक की यात्रा का स्वागत करते दिखे गरेला,कुर्राहा,गढ़ीमलहरा, महाराजपुर, ,कुसमा,नाथपुर,बिकौरा,पुतरी इत्यादी ग्रामो के ग्रामीण जनों एवं नगर के नगरवासियों द्वारा पूर्व विधायक की यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया और भगवान मतंगेश्वर जी के अभिषेक के उपरांत पूर्व विधायक ने सभी श्रद्धालुओं के साथ सहभोज का आनंद लिया

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!