By -
शुक्रवार, अगस्त 23, 2024
0
राजस्व वसूली प्राथमिकता से करें : कलेक्टर
अवैध कॉलोनी काटने वालों पर कलेक्टर ने सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए,
कलेक्टर ने प्रतिदिन लक्ष्यानुरूप राजस्व प्रकरण निपटाने के दिए निर्देश,
कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न,
कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सहायक कलेक्टर काजोल सिंह, संयुक्त कलेक्टर बलबीर रमन, डिप्टी कलेक्टर जी.एस. पटेल सहित एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने नामांतरण के प्रकरण समय सीमा से बाहर होने पर नायब तहसीलदार बृजपुरा, सरबई एवं ज्योराहा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही नक्शा तरमीम को प्राथमिकता करने एवं तहसीलवार लंबित प्रकरणों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आदेशों के तत्काल अमल के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सटई तहसील अंतर्गत लंबित नक्शा तरमीम के प्रकरणों को 15 सितंबर तक निराकृत करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सीमांकन संबंधी मामलों को समय सीमा में त्वरित रूप से निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए।
*भू-स्वामी की आधार समग्र की ईकेवायसी के लिए कैम्प लगाएं*
कलेक्टर ने भू-स्वामी की आधार एवं समग्र आईडी की ईकेवायसी करने के लिए पंचायत स्तर पर कैम्प लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा पटवारियों को लक्ष्य निर्धारित ईकेवायसी कराएं। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि तहसीलवार प्रतिदिन कैम्प लगना सुनिश्चित हो और ईकेवायसी प्रोग्रेस की मॉनिटरिंग करें। कलेक्टर ने कहा कि टी.एल. बैठक में राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि अवैध कॉलोनी काटने वालो पर सख्त कार्यवाही करें और न ही नामांतरण करें। उन्होंने राजस्व वसूली कम होने के संबंध में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा प्राथमिकता से वसूली कर लंबित प्रकरणों को निपटाएं।
उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ऐसे कृषक जिन्होंने ईकेवायसी एवं आधार बैंक खाता से लिंक नहीं कराया है उनके आधार बैंक खाता से लिंक कराएं। समीक्षा के दौरान डिजिटल क्रॉप सर्वे में गौरिहार का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं होने पर एसडीएम गौरीहार को जल्द सर्वे कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
3/related/default