Breaking News

अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थ डीजल एवं पेट्रोल एकत्र व विक्रय करने पर होगी कार्यवाही,

अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थ डीजल एवं पेट्रोल एकत्र व विक्रय करने पर होगी कार्यवाही,

थाना कोतवाली पुलिस ने विभिन्न स्थानों में छापामारी कार्यवाही कर अवैध रूप से एकत्रित करीब 500 लीटर पेट्रोल व डीजल किया बरामद,
छतरपुर। ज्वलनशील पदार्थ डीजल, पेट्रोल, पेट्रोलियम गैस बिना परमिट के विक्रय व एकत्र करना अवैधानिक है, लापरवाही व असावधानी से आकस्मिक दुर्घटना का कारक भी है। ज्वलनशील पदार्थों के संग्रह व विक्रय के लिए शासन द्वारा परमिट निर्धारित किए गए हैं एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान रखते हुए मानक भी निर्धारित किये गए हैं। छतरपुर पुलिस द्वारा ज्वलनशील पदार्थ के अवैध रूप से संग्रह व विक्रय करने वालों के लिए एक एडवाइजरी जारी की जा रही है-
ज्वलनशील पदार्थ जैसे डीजल, पेट्रोल पेट्रोलियम गैस अवैध रूप से संग्रह या विक्रय ना करें। यह आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एक दंडनीय अपराध है। ऐसा करते पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की जाएगी।
आज थाना कोतवाली पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल एवं डीजल विक्रय व एकत्र करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की है।
1. मोहम्मद साबिर सौदागर से मुश्किल कुशी दरगाह के पास 12 लीटर पेट्रोल जप्त किया गया।
2. मोहम्मद आजाद के कब्जे से 27 लीटर डीजल एवं 6 लीटर पेट्रोल पलोठा रोड से जप्त किया गया।
3. सीपू राठौर राजनगर तिराहा के कब्जे से 235 लीटर डीजल व 142 लीटर पेट्रोल जप्त किया गया।
4. संगीता पत्नी रमेश राठौर राजनगर तिराहा के पास से 40 लीटर पेट्रोल व 28 लीटर डीजल जप्त किया गया।
पृथक पृथक चार स्थानों में विधिवत कार्यवाही कर करीब 500 लीटर ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल व डीजल जप्त कर उक्त चारों अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की गई है। छतरपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही निरंतर की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं