Breaking News

निराश्रितो की सेवा हेतु रक्तवीर सेवा दल पंहुचा निर्वाना फाउंडेशन।

निराश्रितो की सेवा हेतु रक्तवीर सेवा दल पंहुचा निर्वाना फाउंडेशन।
छतरपुर।दीन-हीन,वंचित गरीब,जरूरतमंद की सेवा ही नर से नारायण सेवा है।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि नगर में वर्षो से सेवा कार्य करने वाली संस्था रक्तवीर की रक्तवीरांगनाये नगर की निर्वाना फाउंडेशन में अनाथ-निराश्रितों,दिव्यांग बच्चों एवम महिलाओं के बीच पंहुची। रक्तवीरांगनाओ ने अपनी सेवाएं देते हुए इन सभी निराश्रितो महिलाओं एवम बच्चों के हेयर कट कर उन्हें अच्छा लुक देते हुए उनके बालो की देखरेख की।
निर्वाना फाउंडेशन की संस्थापक अपराजिता सिंह ने बताया कि यह निराश्रित भी समाज का ही हिस्सा है,इन्हें रक्त की कमी होने पर हमेशा ही रक्तवीर सेवा दल एक परिवार की तरह हमेशा साथ देता है। यह दिव्यांग बच्चे एवम मानसिक विक्षिप्त महिलाएं बाहर नही जा पाते है ऐसे में इन सभी रक्तवीरो को अपने बीच पाकर सभी बच्चे,महिलाएं बहुत खुश हुए और उन्होंने उत्साहित होकर सभी रक्तवीरांगनाओ से अपने बाल कटवाए।
सेवा कार्य मे प्रमुख योगदान सविता अग्रवाल का रहा एवम जान्हवी मानव,भावना नामदेव,नर्गिस खातून ने अपनी-अपनी सेवाएं देकर सभी बच्चों और महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान देकर आत्मीय सुकून पाया।

कोई टिप्पणी नहीं