लहचूरा डेम में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
लहचूरा डेम में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत,
 दिनांक  27/08/2024 को अंकित अहिरवार पुत्र ठाकुर अहिरवार उम्र 14 वर्ष लगभग निवासी बसंतपुर थाना चंदला जिला छतरपुर मध्यप्रदेश निवासी जो कि अपने मामा के यहां ग्राम सरसेड़ थाना हरपालपुर जिला छतरपुर मध्यप्रदेश आया हुआ था  जोकि अपने मामा के गांव के साथियों के साथ लहचूरा डेम नहाने हेतु गया था एवं वही किशोर युवक अंकित अहिरवार का पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया गहराई होने के कारण डूब ने से दम तोड दी।
सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी महोबकंठ जनपद महोबा उत्तर प्रदेश थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौका पर लहचूरा डेम पहुंचे उन्होंने तत्काल फ्लड स्काड  PAC कम्पनी को सूचना दी सूचना पर तुरंत फ्लड स्काड कम्पनी पहुंची मगर रात का अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में सफलता नहीं मिली दिनांक 28/08/2024 को थाना प्रभारी महोबकंठ राधे श्याम वर्मा की टीम की उपस्थिति में फ्लड स्काड पीएसी कम्पनी के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया  टीम ने बड़ी मस्क़्कत से किशोर अंकित अहिरवार पुत्र ठाकुर अहिरवार का शव खोज निकाला उधर किशोर के म्रत्यु की सुचना पर परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है उपनिरीक्षक सतीष कुमार शुक्ला की उपस्थिति में शव का पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय महोबा भेजा गया है,
थाना महोबकंठ पुलिस की टीम के द्वारा आप्रेशन को अंजाम दिया गया महोबकंठ टीम  थाना प्रभारी राधे श्याम वर्मा उपनिरीक्षक सतीष कुमार शुक्ला हेड कांस्टेबल श्यामकिशोर दुबे चालक बिकाश कुमार मिश्रा कांस्टेबल कुंअरपाल कांस्टेबल अजय कोरी और कांस्टेबल विनय निरंजन टीम में शामिल थे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!