चपरन गांव में धसान नदी में के टापू पर फसे 10 से 15 लोग,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
ब्रेकिंग न्यूज़,
बड़ी खबर हरपालपुर

धसान नदी के टापू पर फसे ग्रामीण।
 नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ में फसे  गांव के चरवाहे व मछुआरे,


चपरन गांव में धसान नदी में के टापू पर फसे 10 से 15 लोग,

मौके पर  मौजूद है नौगांव तहसीलदार और हरपालपुर टीआई पुष्पक शर्मा पुलिस टीम के साथ,

प्रशासन के अलर्ट जारी किए जाने के बाद भी नदी के तट व किनारे जाने से नही डर रहे चरवाहे व मछुआरे,

स्थानीय पुलिस के द्वारा शाम को चपरन गांव में ग्रामवासियों व चरवाहों और मछुआरों को समझाइश दी गयी थी।
 इसके बावजूद नही मान रहे लोग,


हरपालपुर।छतरपुर। बुंदेलखंड क्षेत्र में लगातार 24 घंटे से हो रही लगातार जोरदार बारिश से नदी व बांध उफान पर है और लगातार नदियों का जल स्तर बड़ रहा है। टीकमगढ़ क्षेत्र के बानसुजारा  बांध के सभी फाटक खोलकर पानी की निकासी धसान नदी में की जा रही है। लगातार धसान नदी का जलस्तर बढ़ने से छतरपुर जिले के नौगांव तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरसेड़ के अंतर्गत आने वाले चपरन गांव जो कि धसान नदी के किनारे बसा है और लगातार बारिश के चलते गांव में नदी का पानी आ गया है,
 और। गांव के किसान व मछुआरे फस गए  अचानक से रात के समय नदी का जल स्तर बढ़ने से टापू के चारों तरफ पानी आ जाने से 10 से 15 लोग टापू पर ऊँची चट्टान पर फसे हुए हैं। मौके पर स्थानीय पुलिस टीम मौजूद।


WhatsApp Group Join Now
कुलदीप वर्मा बुंदेली न्यूज,
9171982882

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!