Breaking News

अबोध बालकों का घर से गायब होने पर मचा हड़कंप,

नाबालिग बालकों को निवाड़ी पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर दस्ताव,

अबोध बालकों का घर से गायब होने पर मचा हड़कंप,

अपह्रत/ गायब हुए बच्चों के घर पर न होने के कारण से घर वालों का रो-रो कर था बुरा हाल,

नाबालिगों की दस्तयावी हेतु पुलिस ने थाना स्तर पर गठित 03 टीमों से किया संभावित स्थानों का निरीक्षण

कई घंटे की मशक्कत के बाद परिजनों को सकुशल किया दोनों भाइयों को सुपुर्द, परिजनों ने खुश होकर निवाड़ी पुलिस का आभार व्यक्त

घटना का संक्षिप्त विवरण 
दिनांक 31/08/24 को फरियादी नीरज खटीक पिता श्री जग्गू खटीक उम्र 32 साल निवासी जेरोन रोड पृथ्वीपुर ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 30/08/24 को उसके दो नाबालिग बच्चो घर से गायब होने की सूचना दी । जिस पर रिपोर्ट लेख कर थाना पृथ्वीपुर मे अपराध क्रमांक 539/24 कायम कर विवेचना मे लिया गया । 

पुलिस की कार्यवाही- मामला दो नाबालिग बच्चो के घर से गायब/अपहरण का होने से एवं संवेदनशील होने से थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर थाना स्तर पर 03 टीमों का गठन कर संभावित स्थान होटल, स्कूल, रिस्तेदारों, बस स्टेण्ड आदि पर खोजबीन की, एवं परिजनों द्वारा भी पुलिस की लगातार मदद की, मुखबिर तैनात किए, आस-पास के रिस्तेदारो को सूचित किया। 

 थाना प्रभारी पंकज मुद्गल द्वारा तत्काल थाना स्टाफ की गठित टीमों  से संबाद कर पूरी रात सर्चिंग पार्टी से संपर्क में रहे।  टीमों द्वारा बालकों की फ़ोटो से जगह-जगह दिखाया,
चौराहों एवं अबागमन के सी.सी.टी.व्ही  कैमरों को खंगाला गया, 40-50 आम नागरिकों से घटना के संबंध में कथन लिए,  अपह्रत बालको ‘बालक H’ एवं ‘बालक N’ की तलाश हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे । तैनात  मुखबिर द्वारा दो बच्चों के निबाड़ी रेलवे स्टेशन के पास देखे जाने की सूचना मिली ।  सूचना की तसदीक करने टीमों को रवाना किया, तो दोनों बालको को निवाड़ी रेलवे स्टेशन पर के पास पाया , जहाँ से दस्तयाब किया जाकर विधिवत कार्यवाही उपरांत परिजन को सुपुर्द किया गया है 

घटना का रहस्य- बालकों के दस्तयावी उपरांत बालको से हिकमत अमली से पूछा गया है जिस पर बालकों ने टी.वी. ना देखे जाने एवं पढ़ाई के लिए जोर देने के संबंध में घर से जाना बताया,
 अबोध बालको से पुलिस अंकल के व्यवहार के बारे में पूछा गया तो बालकों ने खुश होकर पुलिस अंकल की तारीफ की और बच्चों ने बताया कि अंकल हम लोगों को बहुत अच्छे ढंग से लाए हैं,

कोई टिप्पणी नहीं