By -
मंगलवार, सितंबर 10, 2024
0
महाराजपुर विधायक ने कृषि उपज मंडी हरपालपुर में की बैठक,
तुलावटी और व्यापारियों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाया,
छतरपुर।छतरपुर जिले की कृषि उपज मंडी हरपालपुर में तुलावटी और व्यापारियों के बीच चल रहे विवाद को लेकर क्षेत्रीय विधायक कामाख्या प्रताप सिंह उर्फ टीका राजा ने बैठक कर व्यापारियों और तुलावटी के बीच चल रहे विवाद को दोनों पक्षों की बात सुनकर सामंजस्य बनाकर काम करने और फसल खरीद करने की बात कही जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
सोमवार को महाराजपुर क्षेत्रीय विधायक कामाख्या प्रताप सिंह उर्फ टीका राजा ने कृषि उपज मंडी का दौड़ा किया है जिसमे अनाज की मंडी में फसल खरीदने के दौरान किसानों को रही परेशानी के लिये निरीक्षण कर किसानों और व्यापारियों व तुलावटी की समस्याओं को जाना। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा फसल लेकर आने वाले किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली साथ ही समस्याओं को जल्द निराकरण करवाने का भरोसा दिलाया है।
इस दौरान महाराजपुर विधायक के साथ जनपद अध्यक्ष हेमलता पाठक,मंडी प्रशासक तहसीलदार संदीप तिवारी,अतिरिक्त प्रभारी सन्तोष नागर,व्यापारी वर्ग व किसान,व्या मौजूद रहे।
3/related/default