By -
बुधवार, सितंबर 18, 2024
0
एमपी यूपी बॉडर पर थाना पुलिस वाहनों की कर रही सघन चैकिंग,
पुलिस ने चार पहिया वाहनों की ली तलाशी,
हरपालपुर।आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिये थाना हरपालपुर पुलिस निगरानी रखने के साथ साथ वाहनों की चैकिंग की जा रही है ।
बता दे थाना हरपालपुर क्षेत्र के अंतर्गत यूपी एमपी बॉडर संवेदनशील होने के कारण यहाँ से चार पहिया वाहनो पर नजर रखी जा रही है ।
थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पक शर्मा ने बुधवार की शाम 5 बजे के लगभग पुलिस दल बल के साथ राठ रोड पर स्थित आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग कर तलाशी ली गई साथ ही सीट बेल्ट,दो पहिया हेलमेट न पहनने वालो पर सख्ती के साथ चालानी कार्यवाही की गई यातायात नियमो का पालन करने की हिदायत दी गई
सूत्रों की माने तो अवैध मादक पदार्थ, शराब,गांजा जैसे पदार्थ की तस्करी होती है जिसके विरूद्ध थाना हरपालपुर पुलिस सख्त बड़ी कार्यवाही कर सकते है।
इस दौरान आरक्षक ब्रजपाल सिंह, अनिल यादव,पुष्पेंद्र,मान सिंह, लखचन्द्र,पुलिस बल मौजूद रहा
3/related/default