Just click the play button below to start watching the live stream.
चिकित्साधिकारी की सूचना पर एडवोकेट ने किया डायलेसिस मरीज के लिए रक्तदान।
रक्तदान के कई प्रकार है जिनमे से निगेटिव ब्लड ग्रुप मुश्किल से लोगो मे पाए जाते है,और जब मरीज को निगेटिव रक्त ग्रुप की आवश्यकता होती है तब परेशान परिजन हताहत हो जाते है।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती डायलेसिस मरीज जिनका डायलेसिस रक्त की कमी के कारण रुका हुआ था,जान मुशीबत में थी,ब्लड बैंक में उक्त रियर ब्लड ग्रुप उपलब्ध नही था,तब संवेदनशील नवनियुक्त आर.एम.ओ.डॉ.अमित अग्रवाल की सूचना पर कई बार के रक्तदानी एडवोकेट राज्यवर्धन मिश्रा ने तत्काल ब्लड बैंक आकर अपने रक्तदान से डायलेसिस मरीज की मदद की।
रक्तदानी राज्यवर्धन मिश्रा ने रक्तदान करते हुए सन्देश दिया कि रक्तदान मानवता की निशानी है,हर स्वस्थ मानव को मानवीयता के आधार पर रक्तदान जरूर करना चाहिये।
WhatsApp Group
Join Now
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें