गंदगी के साथ सरकारी अस्पताल के डॉ के द्वारा लिखे जाते निजी मेडिकलो के पर्चे,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओ देख नायब तहसीलदार नाराज:-अनुपस्थित मिले डॉ कर्मचारी,


गंदगी के साथ सरकारी अस्पताल के डॉ के द्वारा लिखे जाते निजी मेडिकलो के पर्चे,

मरीजो को उचित उपचार न मिलने पर की शिकायत,

हरपालपुर। प्रदेश भर में स्वास्थ्य सेवाओ को दुरुस्त रखने के लिए व मरीजो को निःशुल्क उपचार के लिये शासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है ताकि मरीजो को उपचार और डॉ से परामर्श मिल सके 
लेकिन छतरपुर जिले के हरपालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सेवाए गड़बड़ाई हुई है जिससे मरीज परेशान है जागरूक मरीजो ने अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओ और लापरवाही की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की थी।
इसके बाद नायब तहसील दार ने किया निरीक्षण मिली कमियां।

नायब तहसीलदार ने सरकारी अस्पताल का किया निरीक्षण मिले डॉ, स्टाफ नदारद,
छतरपुर कलेक्टर पथ जायसवाल के निर्देश पर नौगांव एसडीएम विशा माधवानी ने नायब तहसीलदार पूजा घोड़ ने शुक्रवार को अचानक सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुँची निरीक्षण के दौरान अस्पताल के कई कर्मचारी नदारद मिले इस दौरान नायब तहसीलदार ने अस्पताल प्रशासन की अव्यवस्थाओ को देखकर नराजगी भी जताई है
स्थानीय लोग भी अस्पताल में एकत्रित हो गए और सरकारी अस्पताल में डॉ के द्वारा निजी मेडिकलो के पर्चे लिखे जाते है जिससे मरीजो की जेब पर असर पड़ रहा है
इसी क्रम में उन्होंने इमरजेंसी वार्ड,ओपीसी,दवा काउंटर पर ताला जड़ा मिला।
मौके पर गन्दगी,साफ सफाई,पेयजल,दवा रूप पर ताला,डॉ स्टाफ नदारद मिले जिसका पंचनामा तैयार किया गया है।
एसडीएम विशा माधवानी ने बताया है कि सरकारी अस्पताल की शिकायत मिलने के बाद नायब तहसीलदार ने निरीक्षण किया है अभी जांच आई नही है जांच को भेजा जाएगा दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।।।।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!